Google Workspace: का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद इसका यूज भी करते होंगे। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। गूगल के 164 प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है।
google workspace के बारे में जानेंगे कि google work क्या है? और यह किन लोगों के यूज के लिए बना है ? साथ ही इसके यूज से क्या क्या बेनिफिट हो सकते है?
Google workspace, g-suit ka अपडेट और एडवांस वर्जन है। और यह एक वर्चुअल ऑफिस की तरह है। इसमें हम घर में ही बैठकर बिजनेस पार्टनर के साथ ऑफिस के सारे काम कर सकते है।
Google workspace professional कामों के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग बिजनेस या ऑफिस वर्क के लिए किया जाता है। साधारण तौर पर इसका उपयोग नहीं किया जाता है।
- Google workspace के निम्न प्लान है
- Business starter – $6 per month
- Business standard – $12 per month
- Business Plus – $18 per month
Google workspace यूज करने के फायदे क्या है?
Google workspace के उपयोग करने से हम गूगल के सभी प्रॉडक्ट जैसे google meet, Gmail, calender, Google Docs, google Drive आदि एक ही जगह पर profeesnali यूज करने को मिल जाते है। इसमें हम कन्हि भी और कभी भी ऑफिस या बिसनेस की जानकारी एक्सेस कर सकते है।और काम कर सकते है।
- Video confecing & file share
- Google Calender
- G-workspace drive
- 40+ file formet
- Freelancing
- Data secure
- Domain / Email connect
- Customize email
Video confecing & file share
आप इसमें अपने बिजनेस पार्टनर या ऑफिस वर्क करते समय वीडियो कन्फेसिंग ,live chat और ऑनलाइन फाइल शेयर कर सकते हैं।
Google Calender
अपने बिजनेस रिलेटिव इवेंट्स/आयोजन को शेड्यूल कर सकते है। और इसका notifiaction अपनी Gmail में भी पा सकते है।
G-workspace drive
आमतौर पर आपको आपके मोबाइल पर गूगल ड्राइव का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो और फाइल को सेव करके रख सकते है लेकिन गूगल ड्राइव में आपको सिर्फ 15जीबी की ही स्टोरेज मिलती है। लेकिन google worspace में आपको आपके प्लान के अनुसार क्लाउड स्टोरेज मिलती है जिसमे आप जितना चाहे उतना डाटा सेव रख सकते हैं।
जैसा कि आपने माइक्रोसॉफ्ट के word, excel और powerpoint का उपयोग तो किया ही होगा। उसी प्रकार आपको इसमें 40+ फाइल फॉर्मेट का उपयोग करने मिल जाता है।
आप किसी भी जगह पर बैठ इसके माध्यम से अपने बिजनेस पार्टनर से लाइव चैट कर या कॉमेंट के जरिए कॉन्फेंस कर काम कर सकते है।
Data secure
आप इसमें अपने डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है। क्योंकी इसमें 2 स्टेप verification gurd लगा होता है।
जो आपके डाटा को आपकी अनुमति के बिना शो नहीं करता।
Domain / Email connect
आप इसमें 20 अलग अलग डोमेन और ईमेल को जोड़ सकते है ।
Customize email
इसमें आप अपनी ईमेल को बिसनेस नेम से कस्टमाइज भी कर सकते है। As like
Website builder
यदि आप वेबसाइट बनाने के लिए hosing providers कंपनी से 1साल का होस्टिंग प्लान लेते है तो गूगल वर्कस्पेस में आपको होस्टिंग की जरूरत ही नही पड़ती आप गूगल से ही स्पेस लेकर इससे ही अपनी वेबसाईट बिल्ड कर सकते है। और खुद से आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते हो।
आप इनके अलावा अपने मोबाइल में गूगल फ्री सर्विस जैसे Gmail, g-drive, Google docs etc का paid & advance सर्विस भी आपको गूगल वर्कस्पेस में मिल जाएगा। यह काफी सिक्योर होते है। और फीचर & facilities भी अपडेट होती है।
- सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं अब शुरू करो Freelancing Jobs
- Google Web Designer: जानिए इस टूल का राज़
- Google Map के Secret राज जो शायद आपको पता नहीं
- What is Google?: एक छोटे से Idea ने कैसे Zero से Hero बना दिया पूरी जानकारी आसान भाषा में
- Blogging: से पैसे और पहचान दोनों पाएँ!
- Freelancing में Passive Income और Multiple Streams बनाने का सबसे आसान तरीका
अगर आप सच में Freelancing से Financial Freedom पाना चाहते हैं, तो आज ही Passive Income और Multiple Streams पर काम शुरू करें।
Financial Freedom
अपने विचार और अनुभव हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताइए
इस आर्टिकल को अपने Freelance दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
धर्मेन्द्र सिंह – टेक ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर, जबलपुर (म.प्र.) से।मैं वेब डेवलपमेंट, AI, कोडिंग, डिजिटल स्किल्स, फ्रीलांसिंग ग्रोथ, डिजिटल कंसल्टिंग, SEO और वीडियो एडिटिंग में विशेषज्ञ हूँ और लोगों को ऑनलाइन सीखने व कमाने में मदद करता हूँ।
अनुभव: 10+ वर्षों का अनुभव वेब डेवलपमेंट, गेम डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स, वीडियो प्रोडक्शन और ब्लॉगिंग में।
विशेषज्ञता: वर्डप्रेस डेवलपमेंट, SEO फ्रेंडली कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल व पीसी गेम डिजाइनिंग, AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, कोडिंग (Python, JavaScript, PHP) और वीडियो एडिटिंग टूल्स (Premiere Pro, After Effects)।
उपलब्धियाँ: कई सफल ब्लॉग्स, ऐप्स और डिजिटल प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए; फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन इनकम जनरेशन में लोगों को प्रशिक्षित किया।
मिशन: मेरा उद्देश्य है कि लोग डिजिटल स्किल्स सीखें, ऑनलाइन कमाएँ और अपने करियर में ग्रोथ हासिल करें।
टेक्नोलॉजी के अलावा मुझे नई चीज़ें सीखना, नए टूल्स पर रिसर्च करना और अपने अनुभव साझा करना पसंद है।