Google Workspace

Google Workspace
Rate this post

Google Workspace: का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद इसका यूज भी करते होंगे। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है। गूगल के 164 प्रोडक्ट मार्केट में उपलब्ध है।

google workspace के बारे में जानेंगे कि google work क्या है? और यह किन लोगों के यूज के लिए बना है ? साथ ही इसके यूज से क्या क्या बेनिफिट हो सकते है?
Google workspace, g-suit ka अपडेट और एडवांस वर्जन है। और यह एक वर्चुअल ऑफिस की तरह है। इसमें हम घर में ही बैठकर बिजनेस पार्टनर के साथ ऑफिस के सारे काम कर सकते है।

Google Workspace
Google Workspace

Google workspace professional कामों के लिए बनाया गया है। इसका उपयोग बिजनेस या ऑफिस वर्क के लिए किया जाता है। साधारण तौर पर इसका उपयोग नहीं किया जाता है।

  • Google workspace के निम्न प्लान है
  • Business starter – $6 per month
  • Business standard – $12 per month
  • Business Plus – $18 per month

Google workspace यूज करने के फायदे क्या है?

Google workspace के उपयोग करने से हम गूगल के सभी प्रॉडक्ट जैसे google meet, Gmail, calender, Google Docs, google Drive आदि एक ही जगह पर profeesnali यूज करने को मिल जाते है। इसमें हम कन्हि भी और कभी भी ऑफिस या बिसनेस की जानकारी एक्सेस कर सकते है।और काम कर सकते है।

  • Video confecing & file share
  • Google Calender
  • G-workspace drive
  • 40+ file formet
  • Freelancing
  • Data secure
  • Domain / Email connect
  • Customize email

Video confecing & file share

आप इसमें अपने बिजनेस पार्टनर या ऑफिस वर्क करते समय वीडियो कन्फेसिंग ,live chat और ऑनलाइन फाइल शेयर कर सकते हैं।

Google Calender

अपने बिजनेस रिलेटिव इवेंट्स/आयोजन को शेड्यूल कर सकते है। और इसका notifiaction अपनी Gmail में भी पा सकते है।

G-workspace drive

आमतौर पर आपको आपके मोबाइल पर गूगल ड्राइव का ऑप्शन मिलता है जिसमे आप अपनी फोटो, विडियो और फाइल को सेव करके रख सकते है लेकिन गूगल ड्राइव में आपको सिर्फ 15जीबी की ही स्टोरेज मिलती है। लेकिन google worspace में आपको आपके प्लान के अनुसार क्लाउड स्टोरेज मिलती है जिसमे आप जितना चाहे उतना डाटा सेव रख सकते हैं।

जैसा कि आपने माइक्रोसॉफ्ट के word, excel और powerpoint का उपयोग तो किया ही होगा। उसी प्रकार आपको इसमें 40+ फाइल फॉर्मेट का उपयोग करने मिल जाता है।

आप किसी भी जगह पर बैठ इसके माध्यम से अपने बिजनेस पार्टनर से लाइव चैट कर या कॉमेंट के जरिए कॉन्फेंस कर काम कर सकते है।

Data secure

आप इसमें अपने डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रख सकते है। क्योंकी इसमें 2 स्टेप verification gurd लगा होता है।
जो आपके डाटा को आपकी अनुमति के बिना शो नहीं करता।

Domain / Email connect

आप इसमें 20 अलग अलग डोमेन और ईमेल को जोड़ सकते है ।

Customize email

इसमें आप अपनी ईमेल को बिसनेस नेम से कस्टमाइज भी कर सकते है। As like

Website builder

यदि आप वेबसाइट बनाने के लिए hosing providers कंपनी से 1साल का होस्टिंग प्लान लेते है तो गूगल वर्कस्पेस में आपको होस्टिंग की जरूरत ही नही पड़ती आप गूगल से ही स्पेस लेकर इससे ही अपनी वेबसाईट बिल्ड कर सकते है। और खुद से आप अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते हो।

आप इनके अलावा अपने मोबाइल में गूगल फ्री सर्विस जैसे Gmail, g-drive, Google docs etc का paid & advance सर्विस भी आपको गूगल वर्कस्पेस में मिल जाएगा। यह काफी सिक्योर होते है। और फीचर & facilities भी अपडेट होती है।

  • Google
  • Social Media
  • SEO
  • Web Hosting

Google

Social Media

मैं धर्मेन्द्र सिंह हूँ. मेरी उम्र 38 वर्ष हैं, और म.प्र. के जबलपुर जिला के छोटे से गाँव मझौली का हूँ। मैं एक टेक ब्लॉगर, गेम डिजाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और विडियों एडिटर हूँ ।

Post Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!