Google Digital Garage , गूगल का एक लर्निंग प्लेटफ्रॉम है। इस प्लेटफ्रॉम के माध्यम से google अलग अलग कंपनियों के कोर्सेज प्रोवाइड करता है। जो फ्री और paid दोनों होता है। google , इस प्लेटफ्रॉम के माध्यम से मार्केटिंग से लेकर कोडिंग तक के कोर्सेज उपलब्ध कराता है। जैसे
- Digital Marketing
- Career Development
- Data
इन कोर्सेज को करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट भी मिलता है।
Google Digital Garage , में इन कोर्सेज के साथ ही कुछ tools भी उपलब्ध हैं। जिनसे आपको सीखने में मदद मिलती है। यह tools कुछ इस प्रकार हैं
- Online Presence Tools
- Marketing & Advertising Tools
- Local & Social Tools
- Analytics Tools
- Export Tools
- E-Commerce Tools
इसके साथ ही इसमें लाइव ट्रेनिंग भी दी जाती है।