सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन क्यों जरुरी है| Social Media Optimization kaise karte hai (2022)-Mixvely

socaial media optimization
Rate this post

Social Media Optimization kaise karte hai और इसके क्या लाभ है लेकिन यदि हमे social media (FaceBook, Instagram, pintrest, Linkedin) को बहुत तेजी से ग्रो करना है तो आपको अपने social media अकाउंट को optimize करना बहुत ही जरुरी होता है या यूँ कहे की अनिवार्य होता है जो आपके social media में follower बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करता है और आपके अकाउंट को बहुत रीच(Reach) मिलती है। 

Table of Contents

Social Media Optimization kaise karte hai

Social Media Optimization
Social Media Optimization kaise karte hai (2022)

 SMO करने के लिए हमे सबसे पहले अपनी प्रोफाइल को optimize करना होता है प्रोफाइल optimize करने के लिए हमे कुछ शर्ते होती हैं। और आप यदि इन शर्तो को पूरा करते हैं तो आपकी प्रोफाइल में follower बढेंगे और साथ ही आपको इन प्लेटफॉर्म के अपडेट के बारे में जानकारी रखनी होगी यदि आप इनके अपडेट के बारे में जानकारी नहीं रखते तो आप इसमें अपने follower नहीं बढ़ा सकते।

  1. Bio optimize –  सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल की बायो को अपडेट कीजिये और बायो में अपने niche के कीवर्ड उपयोग कीजिये और जितना हो सके बायो को attrecative बनाने की कोशिश कीजिये इससे सामने बाले व्यक्ति पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है।जिससे  कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल देखे और आपको फॉलो करले। आप बायो में आकर्षित font यूज़ कर सकते है इसके लिए आप google में font style सर्च करे आपको वंहा पर बहुत ही सारे font style मिल जायंगे।
  1. DP optimize – आपको अपनी प्रोफाइल फोटो को भी optimize करना पड़ता है प्रोफाइल अपडेट से मतलब यह है की आप अपनी प्रोफाइल फोटो की मार्जिन (hight & width) को उसके एरिया के हिसाब से बनाना पड़ता है। इसके लिए आप canva की मदद ले सकते है canva में आपको paid और फ्री दोनों वर्शन मिलते हैं लेकिन आपका काम फ्री वर्शन में भी हो सकता है और canva को चलाना और यूज़ करना बहुत ही आसान है।
  1. Settings –  अपनी प्रोफाइल में जाके जो settings अनिवार्य है उन सेटिंग्स को जाके ऑन करले जैसे 
    • अपनी जीमेल से अपने अकाउंट को लिंक कर लें , 
    • अपने अकाउंट को personal से professional अकाउंट में कन्वर्ट कर लें ,  
    • TWO Factor authentication को setup कर लें 
    • Avtar सेट कर लें

     4 .  content qualityy- आपका जो पोस्ट है वह हाई qualityका होना चाहिए क्युकी हाई quality content से आपकी प्रोफाइल को बूस्ट मिलता है जो आपकी प्रोफाइल के लिए सकारात्मक परिणाम देता है follower बढ़ाने में काफी मदद मिलती है  और इसके अलावा कोई भी हो या आप भी हो आप उसे ही फॉलो करेगे जो जिनकी पोस्ट अच्छी क्वालिटी की हो

        5. Post optimize – post optimization के लिए आपको अपनी पोस्ट में  hashtag , Description और कैप्शन को बहुत ही अच्छी तरह से रिसर्च करके लिखना हैं जिससे आपकी पोस्ट रैंक हो सके औलोग आपको फॉलो करे

        6 . Description – आप अपनी पोस्ट की Description जरुर लिखे और Description में पोस्ट से relative कीवर्ड  जरुर यूज़ करे इसके साथ साथ आप discription में पोस्ट के बारे में सही जानकारी दे इससे कोई भी अगर आपकी पोस्ट से सम्बंधित कीवर्ड सर्च करेगा तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखाई देगी और आपकी discription में सही जानकारी रहेगी तो लोग आपको जरुर फॉलो करेगे

    7 . post resque – आपको अपनी पोस्ट को प्लेटफॉर्म के अनुसार अपने विडियो या फोटो की height & width को सेलेक्ट करना होता है इसके लिए भी आप canva का उपयोग कर सकते हैं यह भी आपकी पोस्ट को रैंक करने में सबसे ज्यादा मदद करता है 

    8.caption –  आपको अपनी पोस्ट का कैप्शन  lengthy , नेचुरल, प्रॉपरगैप  और  call to action बेस्ड लिखना चाहिए Call to action की बात करे तो इसका मतलब यह होता है की अपनी पोस्ट पर कोई question करे जिससे विसिटर आपकी पोस्ट पर कमेंट करे इससे आपकी प्रोफाइल का engage हो सकेगा और जिस अकाउंट में लोग ज्यादा engage होते है वह अकाउंट की पोस्ट खुद बूस्ट होकर ज्यदा से ज्यदा लोगो तक पहुँचती है।

Story – यदि आप अपने अकाउंट को बूस्ट करना चाहते हो तो आपको एक दिन में कम से कम 3 story जरुर लगाना चाहिए। story बहुत ही अच्छा माध्यम है लोगो के साथ engage होने का । जैसे ही लोग आपकी story को लाइक करते है या कमेन्ट करते हैं तो आपके content या प्रोफाइल को उस social media का अल्गोरिथम आपको रैंक करता है और इससे आपके follower भी बढ़ते है।

सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन क्यों जरुरी है

Social media को ऑप्टिमाइज़ करना इसलिए जरुरी होता है क्युकी इससे आपके social media अकाउंट पर follower बढ़ सके और इसके जरिये आप इनकम कर सके।

Akash Singh
Akash Singh mixvely.com

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है ।
मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू|
मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है।
अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम – वर्ल्ड टूर करना है।

इस पोस्ट को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य यह था की बहुत से लोगो के प्रश्न होते हैं की हम अपने instagram पर follower कैसे बढ़ाये या फेसबुक पेज या कोई भी social media प्लेटफॉर्म पर follower कैसे बढ़ाये तो उनकी यह समस्या हल हो सके और यह ट्रिक से वह अपने follower बढ़ा सके।

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है । मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू| मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है। अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम - वर्ल्ड टूर करना है।

Post Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!