Google Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी तेज हो चुकी हैं

Google Shopping Actions
5/5 - (1 vote)

Google shoping: आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिसके कारण लोग अपने बिसनेस को ऑफलाइन से आनलाइन की ओर रूपांतरित कर रहे है। क्योंकि आनलाइन मार्केट 2025 और आने वाले कुछ सालों में और ज्यादा विकसित होगा। यदि आपका भी कोई ऐसा बिजनेस है जो ऑफलाइन है तो आपको भी अपने बिजनेस को आनलाइन करना चाहिए।

Google Shopping: इन चीजों को लेकर आपके मन में बहुत से प्रश्न उठ रहे होंगे की आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे लाएं। तो आप इसकी बिलकुल taintion मत ले। मैं अपने इस लेख में आपको, आपके प्रश्नों का आंसर देने की कोसिसी की है। तो आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़े जिससे आपको इस बारे में जानकारी मिल सके।

यदि आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाना चाहते है तो आप गूगल की मदद ले सकते है। Google के 164 प्रोडक्ट (google all app list Hindi) में से आप Google Shopping action की मदद ले सकते है।

Google shopping क्या है?

आपने google shopping का नाम तो सुना ही होगा। google Shopping Google की E- commerce वेबसाइट है। जैसे Amazone, flipcart इत्यादि। जो भी व्यक्ति या कंपनी google के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस ग्रो करना चाहते है। उनको जोड़ने के लिए गूगल ने अपना एक प्लैटफॉर्म बनाया। जिसका नाम गूगल शॉपिंग एक्शन है।
इस लेख से आप यह भी समझ गय होंगे की गूगल का Google Shopping बनाने का उद्देश्य क्या था।

Google Shopping से किस तरीके से जुड़े।


यदि आप Google Shopping से जुड़ना चाहते है तो सबसे पहले आपको गूगल शॉपिंग एक्शन से Google Marchent center में शामिल होना / जुड़ना पड़ेगा।

Google Marchent centre से जुड़ना

गूगल marchent center लोगों को आपके प्रॉडक्ट को ढूंढने और उसकी जानकारी आसानी से पाने में मदद करता हैं। इसमें कुछ ऐसे टूल्स भी है। उन लोगों तक आपके प्रॉडक्ट पहुंचाने में मदद करता है। जो आपसे प्रॉडक्ट खोज रहे हैं।
इससे जुड़ने के लिए आपको डायरेक्ट अपनी गूगल gmail से साइन अप कर इसमें इंटर करना है।

इसके बाद आपको इसमें अपने बिजनेस से रिलेटिव जानकारी को जोड़ना है। इसके साथ साथ आपकी जानकारी उन टूल्स से भी जुड़ जाती है। जिनका आप उपयोग करते है।और कुछ समय बाद आपको अपनी जानकारी में यदि बदलाब करना है तो आप इसकी सेटिंग में जाकर बदलाव कर सकते हैं।

इनके अलावा आपको मर्चेंट सेंटर में बहुत सी मदद मिल जाती है।

जैसे इसकी मदद से आप वह प्लेटफार्म चुन सकते है जिसकी मदद से खरीददार चैकआउट कर सके ।
जैसे वेबसाइट, या वह लोकेशन जहां पर आपका स्टोर है या खुद गूगल।
आप गूगल के अलावा थर्ड पार्टी (तीसरे पक्ष) के प्लेटफार्म से भी इसको लिंक कर सकते हैं।
ईमेल से जुड़े होने के कारण आपको ऑफर या न्यू अपडेट की जानकारी सीधे ईमेल पर मिल जाती है।

अब आपने अकाउंट Google Marchent पर बना लिया। और लोग आपके प्रॉडक्ट को खरीदने भी लगे। तो खरीददार आपके पैसे किस तरीके से चुकाएगा?

साइन अप करने के बाद, आपकों यह ऑप्शन भी मिल जाता है की खरीददार आपके वेबसाइट से प्रॉडक्ट खरीदने के बाद पैसे किन तरीकों से पे कर सकता है. आपको इसके लिए कुछ इस तरह से विकल्प मिलेंग।

यदि आप गूगल की मदद से अपना बिजनेस करते है तो आपको इसके द्वारा दिए गय नियमो और निर्देशों का पालन करना पढ़ता है।
आप जिस प्रोडक्ट का प्रोमोशन करते हैं। आपके स्टोर में वह प्रॉडक्ट खरीददार के लिए उपलब्ध हो।
खरीददार को सामान वापसी और रिफंड्स की नीति के बारे में जानकारी देना।
खरीददार की जानकारी सुरक्षित तरीके से इक्ट्ठा करना।
अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से जोड़ना होगा।

Google shopping actions (Google व्यापारी केंद्र मदद) आपके बिजनेस को विकसित करने की मदद कर से गूगल ने इस कारण से इसे बनाया। आप इसके बारे में और जानकारी चाहते है।तो आप गूगल के सर्च बार मे जाकर या इस लिंक से इसके बारे में और जनकती प्राप्त कर सकते है।

  • Google
  • Social Media
  • SEO
  • Web Hosting

Google

Social Media

मैं धर्मेन्द्र सिंह हूँ. मेरी उम्र 38 वर्ष हैं, और म.प्र. के जबलपुर जिला के छोटे से गाँव मझौली का हूँ। मैं एक टेक ब्लॉगर, गेम डिजाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और विडियों एडिटर हूँ ।

Post Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!