Best Information of Social Media Marketing | Social Media for Business

Best Information of Social Media Marketing
5/5 - (1 vote)

Best Information of Social Media Marketing : वर्तमान समय में बहुत तेजी से विकसित होने वाला Social Media एक ऐसा प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से लोग एक जगह पर ही बैठकर दुनिया के किसी भी हिस्में में रहने वाले किसी भी व्यक्ति से जुड़ सकता है। साथ ही Social Media के सहारे वह अपना नेटवर्क दुनिया में किसी भी जगह , किसी भी व्यक्ति से बना सकता है।

दुनिया भर में Social Media यूजर बहुत तेजी से बढ़ रहे है। लोग Social Media का उपयोग दुसरे लोगो के साथ फोटो, वीडियोस, न्यूज़ और अपनी दिनचर्या शेयर कर रहे है। इसके साथ ही कुछ लोग Social Media को अपनी कमाई का जरिया बना हजारो रूपए कमा भी रहे हैं।

Best Information of Social Media Marketing
Social Media in Marketing, Best Information of Social Media Marketing

Best Information of Social Media Marketing

Social Media Marketing के माध्यम से आप अपने या किसी अन्य के business का मार्केटिंग भी कर सकतें हैं। साथ ही आप अपने नये Business के लिए ग्राहकों को लुभा भी सकतें हों। हमारा भी social media अकाउंट है जैसे कि –

Facebook

मैंने भी इस Facebook के Social Media अकाउंट पर अपनी id बानाया है, क्योंकि यह दुनिया का बहुत ही पोपुलर Social Media प्लेटफॉर्म है, और वर्तमान समय में इसके यूजर की संख्या 2.91 विलियन है। मैं इस प्लेटफॉर्म का उपयोग लोगो कों अपने ब्लॉग से जोड़ने के लिए करता हूँ।

जिससे लोग मेरे ब्लॉग पर आसानी से पहुंच सके और ब्लॉग पर मौजूद सामग्री को पढ़ सके, साथ ही उनको कुछ लाभकारी ज्ञान मिले और वह उनके लिए कुछ कोशल पूर्ण हो सके। साथ ही आपकों यह जानकर वेहद ख़ुशी होगी की facebook भी खुद एक अर्निंग का माध्यम है। आप भी फेसबुक का उपयोग कर बहुत पैसा कमा सकते हैं।

फेसबुक से एअर्निंग कैसे करे (लिंक)

Instagram

इन्स्टाग्राम 2022 में सबसे ज्यादा यूजर gain करने वाला प्लेटफ्रॉम हैं। अभी वर्तमान में इसके यूजर 2.6 अरब पूरी दुनिया से हैं। मैं भी इनमे से एक हूँ और में इसका उपयोग से अपना नेटवर्क कों बढ़ने के लिए और ज्यादा से ज्यादा friends followers बनाने के लिए कर रहा हूँ। फेसबुक जैसे ही इन्स्टाग्राम भी एअर्निंग का बहुत ही बढ़िया साधन हैं।

इसके माध्यम से मुझे अपने पेज पर ट्राफिक लाने में काफी मदद मिलती। ब्लॉग पर नये यूजर कों लेन के साथ ही मैं इन्स्टाग्राम पेज से भी अर्निंग करता हूँ। यदि आप भी इन्स्टाग्राम का उपयोग करके पैसे कमाना चाहते हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े –

instagram से पैसे कैसे कमाए (लिंक)

Telegram

टेलीग्राम (telegram) यह एक ग्रुप चैटिंग app है, इसकी मदद से आप बहुत सारे लोगो का ग्रुप बना सकते है। क्यूंकि अभी अगर टेलीग्राम के एक्टिव यूजर की बात करे तो इनकी संख्या लगभग 50 मिलियन से ज्यादा हैं ,और आप आसानी से समझ ही सकते है की इसका उपयोग आप अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए कर सकते है।

Linkedin

Linkedin अब तक का सबसे बढियां और एक बहुत ही professinol social media प्लेटफॉर्म है। साथ ही यह आपको जॉब ढूँढने मैं बहुत मदद कर सकता है। वर्तमान 2022 में इसके एक्टिव यूजर की संख्या करीबन 500 मिलियन है। अभी LINKEDIN ने अपना नया प्लेटफ़ॉर्म linkedin marketing को लांच किया है, इसमें आप अपना पेज बनाकर अपने बिज़नेस को ग्रो कर सकते हो।

Sharechat

Sharechat का यूज़ लोग वीडियो कंटेंट को देखने के लिए करते हैं, और साथ ही फोटोज और विडिओ कों शेयर करने के लिए भी करतें हैं। अभी इसके एक्टिव यूजर की बात करे तो इसके 30 करोड़ से भी ज्यादा यूजर हैं ।अगर बात करें मंथली एक्टिव यूजर की संख्या 18 करोड़ हैं। यह आपके ऑनलाइन बिज़नेस चलाने के लिए एक प्लस पॉइंट भी हो सकता हैं।

Whatsapp

Whatsapp एक चैटिंग app है और लोग इसका इस्तेमाल अपने मित्रो, और रिश्तेदारों से चैट करने के साथ-साथ मीडिया जैसे फोटो, विडियो आदि कों शेयर करने के लिए करते हैं। अगर बात करें Whatsapp में मंथली एक्टिव यूजर की संख्या की तो पूरी दुनिया में लगभग 2 अरब पहुंच गई हैं। आप चांहे तो Whatsapp के बिज़नेस app की मदद लेकर अपना व्यवसाय चला सकते हैं।

YouTube

आज यूट्यूब YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो को साझा करने वाला नंबर वन प्लेटफ़ॉर्म है। जहाँ आज उपयोगकर्ताओं द्वरा प्रतिदिन एक अरब घंटे से ज्यादा के वीडियो देखे जातें हैं। youtube से आप वहुत ही अच्छी खासी इनकम भी प्राप्त कर सकतें हैं। आप अपने ब्रांड के लिए एक YouTube कों आरंभ कर सकतें हैं। आप यहाँ एक से ज्यादा चैनल बना सकते हैं, जिससे आप अपने ग्राहकों को देखने के लिए, साथ में पसंद करने, टिप्पणी करने और साझा करने के लिए वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट होने के अलावा, YouTube जो Google के स्वामित्व में हैं, और Google के बाद दूसरे सबसे बड़े सर्च इंजन के रूप में भी जाना जाता है। इसके साथ आप मंच पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए YouTube पर विज्ञापन भी दे सकते हैं।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका ब्रांड YouTube पर आए, और छा जाये इसके साथ आप मंच पर अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए YouTube पर विज्ञापन भी दे सकते हैं।

Messenger मैसेंजर

पहले मैसेंजर फेसबुक के भीतर एक मैसेजिंग फीचर हुआ करता था, जो वर्ष 2011 से, फेसबुक ने मैसेंजर एप्प को अपने आप में एक अलग ऐप बना दिया है। साथ इसकी विशेषताओं में काफी बदलाव किया है। बहुत से लोग इसका उपयोग एक दूसरे से चैट करने के लिए करते है लेकिन आप अपने व्यवसाय के विज्ञापन Messenger पर दे सकते हैं।

आप यहाँ चैट बॉट बना सकते हैं, न्यूज़लेटर भी भेज सकते हैं। साथ ही बहुत कुछ कर सकते हैं। आज के दौर में इन सुविधाओं ने व्यवसायों को अपने ग्राहकों से जुड़ने का असंख्य नए तरीके खोज दिए हैं।

Tumblr टम्बलर

Tumblr टेक्स्ट, फ़ोटो, लिंक, वीडियो, ऑडियो और बहुत कुछ साझा करने के लिए एक माइक्रोब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग साइट है। लोग Tumblr पर बिल्ली की तस्वीरों से लेकर कला से लेकर फ़ैशन तक कई तरह की चीज़ें साझा करते हैं।
एक Tumblr ब्लॉग किसी भी अन्य वेबसाइट की तरह ही दिख सकता है। हो सकता है कि आपके द्वारा ऑनलाइन देखे जाने वाले कई ब्लॉग Tumblr का उपयोग कर रहे हों।
यदि आप अपनी मार्केटिंग के लिए Tumblr पर विचार करना चाहते हैं, तो Viral Tag ने Tumblr मार्केटिंग के लिए एक स्टार्टर गाइड लिखा है।

Quora

Quora एक ऐसा social media प्लेटफॉर्म है जिसमे आप लोगो के Question का Answer देकर वंहा पर आप अपना एक नेटवर्क build कर सकते है और अपने follower बढ़ा सकते हैं Quora पर लगभग 300 मिलियन एक्टिव यूजर हैं।यंहा पर आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं। जिससे आप अपने बिज़नस को बहुत विकसित कर सकते हो।

Pinterest

pinterest एक social media प्लेटफॉर्म के साथ साथ एक सर्च इंजन भी है लोग यंहा अपनी जानकारी को फोटो के माध्यम से ही पा सकते है आप इसका उपयाग अपने बिज़नस को ग्रो करने में कर सकते हो।

Social media Marketing क्यों जरुरी है ?

social media मार्केटिंग से आप अपने व्यवसाय को बहुत ही अच्छे से लोगो के सामने रख सकते है और इससे आपके बिज़नस को एक बहुत ही अच्छा व सकारात्मक परिणाम मिल सकता है।

social media मार्केटिंग के लिए क्या knowledge होना चाहिए ?

social media मार्केटिंग के लिए आपको social media प्लेटफॉर्म के बारे में पता होना चाहिए।कौन सा प्लेटफॉर्म कैसे काम करता है? यह जानकारी आपको होनी चाहिए और साथ ही उस प्लेटफॉर्म के एक्टिव यूजर की संख्या कितनी है? यह पता होना चाहिए ।

Dharmendra Singh avatar

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम धर्मेन्द्र सिंह और में एक ब्लॉगर, लेखक और परामर्शदाता हु में इस ब्लॉग के माध्यम से आपको internet और website से सम्बंधित वहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी देता रहूँगा।

mixvely.com का उद्धेश्य हैं की आप सभी को टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक जानकारी का आपकों सुन्दर तरीके से बताना हैं।

पिछले 18 वर्षो में मैने वहुत से कार्यक्षेत्रोँ में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं, साथ ही एक शिक्षक के रूप में मैने वहुत से युवाओं को रोजगार और technology के क्षेत्रोँ में पिछले 5 वर्षो से एक उपदेशक के तौर पर काम करके आपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ।

  • Google
  • Social Media
  • SEO
  • Web Hosting

Google

Social Media

मैं धर्मेन्द्र सिंह हूँ. मेरी उम्र 38 वर्ष हैं, और म.प्र. के जबलपुर जिला के छोटे से गाँव मझौली का हूँ। मैं एक टेक ब्लॉगर, गेम डिजाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और विडियों एडिटर हूँ ।

error: Content is protected !!