Make Money Online from Home proven tips & Tricks in Hindi ऑनलाइन पैसे कमाने के (10+तरीके)

How to Make Money Online from Home
Rate this post

दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो ऐसा काम ढूढ़ रहे जिससे वह घर बैठे या कंही भी रहकर अपने मन के मुताबिक काम कर सके और अच्छी इनकम जनरेट कर सके। इसके लिए लोग इन्टरनेट पर सर्च करते रहते हैं की घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?(Online paise kese kamay) या (How to Make Money Online from Home)

उनके इस प्रश्न के उत्तर के लिए मैंने इस ब्लॉग में बहुत से रिसर्च करके उनके इन सवालो के valuable जवाव देने की पूरी कोशिश की है। blog में हम जानेगें की घर बैठे बिना किसी लगत के कमाई कैसे कर सकतें हैं? (How to Earn money from home without any investment),ऐसे हजारों लाखों लोग है जो घर बैठे ऑनलाइन काम करके बहुत पैसा कमा रहे। इनमे से कुछ मुख्य प्लेटफार्म के बारे में हम बात करेंगे और हम आपको बताएंगे की किस प्लेटफार्म से आप किस तरीके से अर्निंग सकते है।

How to Make Money Online from Home
how to earn profitable money online

11 Ways to Earn money online Work from Home

इस आर्टिकल में, मैं आपको 11 ऐसे मुख्य आसान तरीको के बारे बताऊंगा। जिसके जरिये आपको यह जानने में बहुत मदद मिलेगी की आप घर बैठे इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन काम करके (Make money online) कैसे पैसे कमा सकते है।  इसके अलावा और भी अन्य तरीके है।जो मैं अगले लेख में जल्द ही प्रकाशित करूंगा इसलिये आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिये। 

 ऑनलाइन पैसे कमाने के कौन कौन से तरीके हैं (free tips for how to get capital online)

  • Blogging
  • YouTube
  • social media
  • E-book selling
  • Freelancing 
  • Affiliate marketing 
  • Digital marketing 
  • Short link
  • Data Entry
  • Writing Job
  • google apps se paise kamye
How to Make Money Online from Home
Work from Home job(how to make money online)

How to Make Money Online from Home

online पैसे कमाने के तरीके निम्न प्रकार से हैं। इनमे से आप किसी एक कैटेगरी को चुनकर आप उस पर काम करके और थोड़ी सी मेहनत करके आप फाइनेंसियल स्ट्रोंग हो सकते हैं और अपने और अपने घरवालो के सपने पूरे कर सकते हैं।चलिये इस लेख में कुछ online बिज़नेस आइडियाज की जानकारी लेते हैं जो आपकी जिंदगी बदल सकता है।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money from Blogging)

हम सबसे पहले बात करते है Blogging की ,ब्लॉग्गिंग का मतलब यह होता है की आप किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखकर उसे किसी ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म पर publish करते हैं ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा माध्यम है घर बैठे पैसे कमाने का। आज के समय में दुनिया में हजारों लोग है ,जो ब्लॉगिंग से घर बैठें लाखो रुपए कमा रहे है।

इसमें कमाई करने का जरिया Google Ads और Affiliate marketing है। ब्लॉगिंग करने के लिए आपको किसी टॉपिक पर अपना ब्लॉग लिखना स्टार्ट करना होगा और फिर उसे सर्च इंजन में रैंक कराना होगा। आप उसमे एडसेंस के मदद से लाखो रुपए महीने के कमा सकते है।   

अपने ब्लॉग को गूगल या अन्य सर्च engine में रैंक करने के लिए आपको अपने blog पोस्ट पर SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ ) करना पड़ता है । फिर आप Google Ads या Affiliate marketing के मदद से लाखो रुपए महीने के कमा सकते है। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग पर अच्छे से SEO करना होगा। 

      SEO क्या है और अपने ब्लॉग पर SEO कैसे करे

ब्लॉग लिखने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस फील्ड में बेहतर है। आप उसी के बारे में लिखना स्टार्ट कीजिए इसके लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल होना चाहिए और इसमें कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती हैं। इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आपको अपना समय इन्वेस्ट करना पड़ेगा। 

क्या आपको पता हैं की गूगल हर यूजर को 164 फ्री सर्विस देती है

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए  ( YouTube Online paise kese kamay )

 जिस टाइप से आप ब्लॉगिंग में कंटेंट लिखकर शेयर करते है। उसी प्रकार से यूट्यूब एक वीडियो बेस्ड प्लेटफार्म है इसमें आप किसी टॉपिक पर Informational वीडियो बनाना स्टार्ट कर वीडियो अपलोड करना है और चैनल के शर्त के अनुसार आपको अपने सब्सक्राइबर और आपकी वीडियोस का watchtime पूरा करना है और अपने चैनल को मॉनिटाइज करना होता है। जैसे ही आपका चैनल मोनोटाइज हो जाता है और आपकी कमाई या यूँ कहे की ऑनलाइन एअर्निंग(Make Money Online) शुरू हो जाती है। 

    यूट्यूब में भी कमाई का माध्यम Ads , affiliate marketing है ।इसके अलावा जब आपके चैनल अच्छे खासे सब्सक्राइबर हो जाते है। तब आप किसी प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करके अच्छा पैसा कमा सकते है।क्यूंकि sponsorship भी कमाई का जरिया है।

सोशल मीडिया से पैसे कैसे कमाए (social media se paise kese kamay)

जानते ही होंगे की सोशल मीडिया क्या है और आप यह भी जान लीजिए की सोशल मीडिया में आप अपना बहुत बड़ा नेटवर्क बना सकते है और आप इस नेटवर्क की दम से बहुत पैसा कमा सकते है आपका जितना बड़ा नेटवर्क आपकी इनकम उतनी ही ज्यादा।

 आप ऐसे कितने सोशल मीडिया ऐप के बारे में जानते है मैं आपको कुछ टॉप प्लेटफार्म के बारे में बताता हूं जिनकी मदद से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

  • Instagram
  • Facebook 
  • Pinterest

Instagram अभी 2022 में सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय प्लेटफार्म है और यह कमाई करने का सबसे अच्छा प्लेटफार्म हैं इसमें आपके जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे ये आपके लिए उतना ही प्लस प्वाइंट होगा । और यदि आप कोई बिजनेस कर रहे है तो यह आपकी मार्केटिंग करने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप होगा। इसमें कमाई करने का जरिया यह है की आप अपने एफिलेट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है साथ ही साथ यदि आपके फॉलोअर की संख्या बहुत ही अच्छी है तो आप किसी अकाउंट को शॉट आउट करके पैसे कमा सकते है।  साथ ही आप स्पॉन्सरशिप से भी इसमें पैसा कमा सकते है।  

Instagram से पैसे कैसे कमाए ?

Instagram में follower कैसे बढ़ाये?

 अब बात करते है facebook की तो फेसबुक अभी सबसे ज्यादा यूजर के साथ टॉप पर बना हुआ है और अभी इसके नए यूजर भी आ रहे है तो यह बहुत ही अच्छी opportunity होगी। इसमें सबसे पहले आपको एक पेज क्रिएट करना होगा और उसमे प्रतिदिन पोस्ट करनी होगी जिससे आपके पेज फॉलोअर बढ़े। और आप इस पर FB ads रन करके पैसे कमा सकते है इसके आलावा आप अपने AFFILATE पेज पर redirect कर पैसे कमा सकते हैं। 

इसी प्रकार pintrest का उपयोग कर हम पैसे कमा सकते है पिंट्रेस सोशल मीडिया के साथ साथ एक सर्च इंजन भी है इसमें हम फोटो और वीडियो शेयर करते है।  

और उन फोटो या वीडियो को अपनी ब्लाग से लिंक कर पिंट्रेस्ट की ऑडियंस को अपने ब्लॉग पर redirected करते है ब्लॉग से पैसे कैसे कमाते है? और कमाई का जरिया क्या है यह आप जान ही चुके है।   

E-book Selling से पैसे कमायें

आप इ-बुक सेल करके भी पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको किसी स्किल में मास्टर होना होगा फिर आप उसका कोर्स बना कर / इ-बुक बना कर बेच सकते है। यह भी आपका कमाई का बहुत ही अच्छा जरिया है इ-बुक को आप amazone kindle या प्ले स्टोर पर बेच पैसे कमा सकते है। इसके अलावा यदि आपके सोशल मीडिया या किसी भी प्लेटफॉर्म पर follower की संख्या अच्छी खासी है तो आप वंहा पर भी अपनी इ बुक सेल कर सकते है। 

फ्रीलेंसिंग से पैसे कमायें (Freelancing)

आप घर बैठकर फ्रीलेंसिंग का काम करके भी पैसे कमा सकते है इसमें आप घर या कन्ही भी रहकर और अपने मन के मुताबिक किसी भी टाइम काम कर सकते हैं फ्रीलेंसिग में आप Data entry का काम या किसी ब्लॉगर से कॉन्टेक्ट कर उनसे कंटेंट लिखने की जॉब मांग सकते हैं या बहुत से ऐसे ऐप होते हैं जिन पर आप फ्रीलेंसर का काम कर सकते है इसके लिए जरूरी नहीं की आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज हो।

आप जिस भी फील्ड में अच्छे है आप उससे रिलेटिव फ्रीलेंस का काम कर सकते हैं 

    आप इन ऐप की सहायता से फ्रीलेंसिंग कर सकते है (best apps for earning)

  1. Freelencer
  2. Fiver
  3. Upwork
  4. Guru.com
  5. 24 task

आप इसमें से किसी भी एक app में एक बार विजिट करके देखिए और अपना फ्रीलांसिंग का काम स्टार्ट कीजिए।

Affiliate marketing 

Top 14 Social Media Sites for Businesses in 2022

Digital Marketing karke

digital marketing एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है। इसमें आप यदि एक्सपर्ट हो जाते है तो इसमें जॉब के अवसर भी बहुत ज्यदा है। क्युकी आज के समय में marketing करने के लिए कम्पनी डिजिटल marketing का ही सहारा लेती है digital marketing आप बहुत से तरीको से कर सकते है जेसे

  • SEO
  • Social media marketing
  • Blogging
  • Affilate Marketing
  • Web Desining
  • E-Commerce Selling
  • Google Ads
  • Content Marketing
  • Email Marketing

शॉर्ट लिंक बना के 

     आप को एक बहुत ही अच्छा आइडिया बता रहा हूं जिससे आप बहुत आसानी से अपने पॉकेट का खर्च निकल सकते है। आप शॉर्ट लिंक क्रिएट कर भी अपना जेब खर्च निकल सकते है।  अब यह शॉर्ट लिंक कैसे बनाते है और इससे कैसे अर्निग होती है तो मैं आपको बताता हु की लिंक क्रिएट करने के लिए बहुत से ऐप होते है जो आसानी से लिंक बना देते है

जब आप लिंक क्रिएट कर किसी से शेयर करते है तो जब वह लिंक ओपन करता है तो उसे सबसे पहले एड दिखती है जिससे आपको उस एड से पैसा  मिलता है जो आपके शॉर्ट लिंक ऐप पर शो होता हैं और आप उसे withdrwa भी कर सकते है साथ ही साथ आप ऐप रेफरल से भी पैसे कमा सकते है। 

इसके अलावा ऐसे बहुत से ऐप है जो आपको रेफरल करने पर पैसे देते है । इनके बारे में मैं आपको अपने नेक्स्ट ब्लॉग में बहुत ही deteail में जानकारी दूंगा। 

Writing Job

यदि आपके पास एक डेस्कटॉप पीसी है और हिंदी और अंग्रेजी भाषा का टाइपिंग कौशल है तो आप बिना किसी निवेश के घर पर अंशकालिक नौकरी पा सकता हैं और अपने घर से ही अच्छा पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको इस वेबसाइट www.mixvely .com के Contact us में जाकर आप Contact form को भर दीजिये हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे । 

google apps se paise kaise kamye

FAQ

मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाय (mobile se ghr baithe pese kaise kamay) ?

आपको आपके प्रश्नों का हल जरुर मिल गया होगा और हाँ जो भी टॉपिक मेने आपको बताया इसके लिए आपको बस मोबाइल और इंटनेट conection की जरूरत होती है क्यूंकि आज कल मोबाइल ही बहुत addvance हो चुके हैं और ऐसे बहुत से youtuber और blogger हैं जो मोबाइल से ही काम करके बहुत पैसा कम रहे है। 

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए स्किल होना जरूरी है ?(mobile se pese kamane ke liye skill hona jaruri hai)

वैसे मोबाइल से तो आप बिना स्किल के भी आप पैसा कमा सकते है। लेकिन कुछ ही समय के लिए यदि आप भविष्य में भी पैसा कमाते रहना चाहते हैं तो आपको किसी स्किल को तो सीखना ही पड़ेगा। 

ब्लॉग लिखने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए।  

ब्लॉग लिखने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप किस फील्ड में बेहतर है। आप उसी के बारे में लिखना स्टार्ट कीजिए इसके लिए आपके पास इंटरनेट और मोबाइल होना चाहिए और इसमें कुछ ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती हैं। इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आपको अपना समय इन्वेस्ट करना पड़ेगा। 

Akash Singh
Akash Singh mixvely.com

इस लेख को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य यह है की लोगो को यह पता चल सके की लोग internet की सहायता से घर बैठे भी कमाई कर सकते है।

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है । मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू| मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है। अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम - वर्ल्ड टूर करना है।

error: Content is protected !!