यदि आपने अभी अभी ही blogging के क्षेत्र में कदम रखा है और आपको ब्लॉगिंग में ही अपना करियर बनाने की सोच रहे है तो इसके लिए आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा आपने ब्लॉग लिखने से पहले यह तो जान ही लिया होगा की इसमें कमाने का जरिया गूगल एडसेंस है मतलब ads से ही आपकी कमाई होती है। और सिर्फ ads approvel से कुछ नहीं होगा । यदि आपको कमाई करनी है तो आपको अपने ब्लॉगपेज पर बहुत सारा ट्रैफिक लाना होगा। और ट्रैफिक के उपर ही आपकी इनकम कितनी होगी यह डिपेंड करता है।
और website पर ट्रैफिक लाना है तो आपको गूगल के SERP (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) पर टॉप पर रैंक करना होगा ।
अब आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा की हम SERP (सर्च इंजन रिजल्ट पेज) पर टॉप पर रैंक कैसे करे? इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर बहुत ही अच्छे तरीके से SEO करना होगा। SEO का पूरा नाम Search enginge optimization (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) होता है। अब यह SEO kaise krte hai और क्यों करते है? यह आप इस ब्लॉग में जानेगे.
तो चलिए हम बात करते है की SEO कितने टाइप का होता है और कैसे करते है?
Type of SEO
- ON- PAGE SEO
- OFF – PAGE SEO
- TECHNICAL SEO
हम बात करते है ON Page SEO की। On Page SEO क्या है और कैसे काम करता है?( ON Page SEO in hindi )
On Page SEO हम अपने ब्लॉग पेज पर करते है और यह पूरी तरह से हमारे कंट्रोल में होता है हम जब चाहे इसे अपने मुताबिक अपडेट कर सकते है। हम On Page SEO कैसे करते है? इसकी जानकारी लेते है।
On Page SEO करने के लिए हमे कुछ चेकलिस्ट के बारे में जान लेना चाहिए।
Chacklist of on Page SEO 2022
- Tittle tag
- Meta tag
- Meta description
- Meta keywords
- Url optimization
- Heading tag
- Internal linking & External linking
- Anchor text optimization
- Keyword Density
- Content optimization
- Plagiarism
- Grammar
- Image optimization
- Keyword cannibalism
Tittle Tag क्या है?
यदि हम किसी लेख या आर्टिकल को लिखते है और लोग उससे रिलेटिव या वैसा कुछ सर्च करते है। तो गूगल के उन्हें आपके आर्टिकल को कैसे शो करेगा तो इसके लिए आपको अपने आर्टिकल के में keyword रिसर्च करके फोकस keyword को अपने ब्लॉग के टाइटल टैग में लिखना है साथ ही keyword density का भी ख्याल रखना है। इससे गूगल का स्पाइडर या bot आपके आर्टिकल को craowal करेगा और यदि आपका आर्टिकल अच्छा लिखा है और आपके आर्टिकल में keyword से reletive पूरी जानकारी है तो आपका कंटेंट SERP में टॉप में शो होगा और आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आयेगा.
keyword Research क्या होता है? keyword Research टूल कौन कौन से हैं ?
Meta description
जब आप गूगल में कुछ सर्च करते हो तो SERP में आपको बहुत सारे रिजल्ट शो होते हैं और उसके साथ ही उन वेबसाइट के टाइटल के साथ कुछ डिस्क्रिप्शन लिखा होता है। उसे ही meta description कहते हैं और on page SEO करते वक्त इसे meta tag के अंदर लिखते हैं और SEO के नियमनुसार Meta tag में आपका फोकस कीवर्ड होना चाहिये यह एक रैंकिंग फेक्टर है।
Internal linking & External linking
आपको अपने ब्लॉग गूगल में टॉप पर रैंक करने के लिए गूगल रैंकिंग फैक्ट के हिसाब से आपके आर्टिकल में Internal linking & External linking बहुत ही जरुरी होता है।
Grammar
यदि आप अपने ब्लॉग को टॉप पे रैंक करना चाहते हैं तो आपको SEO के अलावा और भी चीज़े इफ़ेक्ट करती हैं जैसे grammar। यदि आप अपने ब्लॉग को बिलकुल सही तरीके से लिखते हैं उसके वाक्यांश . शब्द सही हों तो यह आपके ब्लॉग को रैंक करने में आपकी बहुत मदद करता है।
Keyword Density
यदि आप आर्टिकल लिखते समय फोकस कीवर्ड को बार बार उसे करते हैं तो इससे आपके ब्लॉग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। जिससे आपकी वेबसाइट की रैंकिंग गिरती है।
Image optimization
आपके ब्लॉग में इमेज होना अनिवार्य है। और जो इमेज आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल में लगाते हैं उसकी हाईट ,विदथ और उसके ऑल्ट टेक्स्ट को optimization जरुरी है। इससे भी आपका ब्लॉग रैंक कर सकता है।
Plagiarism
आपके ब्लॉग में लिखा हुआ आर्टिकल कहीं से कॉपी नहीं होना चाहिये। यदि आपने कहीं से कॉपी करके आर्टिकल लिखा है तो आपके वेबसाइट पर कॉपीराइट हो सकता है। और यह आपकी वेबसाइट रैंकिंग पर नेगेटिव इफ़ेक्ट पड़ेगा।