Best Tricks for Grow Instagram followers (2022)इन्स्टाग्राम फॉलोवर बढाने के आसान तरीके -Mixvely

Grow instagram followers
5/5 - (1 vote)

अगर आप भी इन्स्टाग्राम फॉलोवर Grow instagram followers बढाने के आसान तरीके को ढूढ़ रहे हो तो आजमाइए इन टिप्स को आपके भी follower बढ़ जायगे। Social media  बहुत बढ़ा प्लेट फॉर्म हैं जिसके माध्यम से लोग घर बैठे, बहुत से लोगो से अपना नेटवर्क build कर सकते है, और उनसे कन्वर्सेशन कर सकते हैं। साथ ही सोशल मीडिया कमाई करने का बहुत ही बढ़िया और आसान माध्यम है, जिससे हजारो लोग आज के समय में घर में ही बैठ कर इसके उपयोग से लाखो रूपए कमा रहे है।

   हमारा यह ब्लॉग इसी base पर है की हम अपने इन्स्टाग्राम पर फॉलोवर कैसे बढ़ाए ? 

Grow Instagram followers

   Instagram एक बहुत ही पोपुलर social media प्लेटफॉर्म है और यह अन्य प्लेटफॉर्म के मुआक्ब्ले बहुत ही आकर्षित और यूजर फ्रेंडली है और इसके यूजर प्रतिदिन बढ़ रहे है अभी इसके एक्टिव यूजर की संख्या 2.6 अरब से ज्यादा है और बहुत से लोग इस प्लेट फॉर्म का उपयोग पैसे कमाने के लिए कर रहे है और डिजिटल मार्केटिंग के लिए भी instagram बहुत ही अच्छा माध्यम है इसके लिए हमारे अकाउंट में कम से कम 10k follower  होने चाहिए। Instagram par follower kaise badaye? इसके लिए इस ब्लॉग में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

             इन्स्टाग्राम में कुछ आसान टिप्स & ट्रिक्स है जो फॉलोवर बढ़ाने के लिए आपकी मदद करेगे (instagram follower badhane ke liye best tips & triks)(Instagram par follower kaise badaye)

आप अपने instagram अकाउंट पर बढ़ाने के लिए इन टिप्स & ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते है जिससे आपके instagram अकाउंट पर follower तेजी से बढ़ेंगे।

अकाउंट – इन्स्टाग्राम में 2 टाइप के अकाउंट होते है ।

  1. personal 
  2. professional

पर्सनल अकाउंट का उपयोग लोग सिर्फ अपने पर्सनल उपयोग के लिए करते हैं और इसमें वो अपने रिश्तेदार , दोस्तों और परिवार से ही जुड़े रहना चाहते है और यदि आपको Instagram को business के उद्देश्य से चलाना है। तो आपको अपने अकाउंट को personal से professional अकाउंट में स्विच करना होगा जिससे आपका अकाउंट बहुत से लोगो तक पहुँच सके। और लोग आपको फॉलो कर सके। अब अधिकतर लोगो का question होता है की इन्स्टाग्राम में फॉलोवर कैसे बढ़ाये? (Instagram me follower kese badhaye )  

इन्स्टाग्राम में फॉलोवर बढ़ाने के तरीके कुछ इस प्रकार हैं (Instagram par follower badhane ke trike)

  • Niche
  • Content 
  • Consistency
  • Trending topic
  • Live
  • Story
  •  Hashtag
  • SMO( social media optimization)
  • theme
  •    Reels

 Niche(निस)

आपके लिए यह सबसे पहले यह जरुरी है की आपका जो अकाउंट है उसके लिए किसी एक केटेगरी का होना चाहिए ताकि लोग आपके केटेगरी से रिलेटिव कुछ भी सर्च करे तो उन्हें आपका कंटेंट और आपका अकाउंट दिखे। जिससे वह आपके content को देख कर आपकी पोस्ट को लाइक करे और आपको फॉलो करे। केटेगरी आप अपने हिसाब से चुन सकते है। जैसे – टेक्नोलॉजी , meme & एजुकेशन आदि

Content 

आपकी जो  पोस्ट है वह original और अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए। जैसे पिक्चर क्वालिटी , जो कंटेंट आपने लिखा है वह attractive होनी चाहिए। जिससे विसिटर पर आपकी पोस्ट का अच्छा इम्पेक्ट पढ़े और लोग आपको फॉलो करले।  

Consistency –  

यदि आपको अपने follower बढ़ाने हैं तो आपको निरंतर , प्रतिदिन पोस्ट करते रहना चाहिए। आपको प्रतिदिन एक ही संख्या में पोस्ट करनी चाहिए मेरे कहने का मतलब यदि आप एक दिन 3 पोस्ट डाल रहे है तो 3 ही पोस्ट डाले न इससे ज्यादा न इससे कम और इसकी टाइमिंग भी same होनी चाहिए। यदि आप दिन के 9 बजे पोस्ट डालते है तो हमेसा 9 बजे ही पोस्ट डाले।

Trending topic –  

आपको अपने niche से सम्बन्धित ट्रेंड के बारे में रिसर्च करना है।और उनपर पोस्ट बना कर uplod करे  जिससे आपकी पोस्ट अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच सके और वह आपको फॉलो करे। 

ट्रेंडिंग टॉपिक कैसे सर्च करे?(trending topic kaise search kre)

Live- 

आपके प्रोफाइल को ग्रो करने के लिए लोगो को आपकी पोस्ट में engage होना जरुरी है इसलिए हफ्ते में एक बार live जरुर आये इससे आपकी प्रोफाइल में engagement , up होगा  और  Instagram भी आपकी प्रोफाइल को प्रमोटे करेगा जिससे लोगो को आपकी प्रोफाइल शो होगी और आपको फॉलो करने के चांस बढ़ेगे। 

Story –

हर दिन आप कम से कम 3 story जरुर लगाइए क्युकी story आपकी प्रोफाइल engagement के लिए सबसे अच्छा माध्यम है इससे आपकी प्रोफाइल को बूस्ट को मिलेगा और आपके followerबढ़ेंगे। 

Hashtag –  

आपको पूरी तरह से अपने niche के आधार पर hashtag को रिसर्च करके अपनी पोस्ट में relative  और trending, hashtag का उपयोग करना चाहिए  ताकि आपकी पोस्ट virel हो सके

SMO( social media optimization)  –  

follower बढ़ने के लिए सबसे जरूरी है की आपकी  प्रोफाइल optimize होना चाहिए यदि आपकी प्रोफाइल optimize  है तो follower जल्दी बढ़ने में काफी मदद मिलेगी।

social media optimization kese krte hai?

 theme

अपनी Instagram theme को एक अच्छे और attractive तरीके से सेट करना चाहिए इसके लिए आप अपनी niche के other अकाउंट में जाकर उनसे आईडिया ले सकते हैं।   

2022 में इन्स्टाग्राम का सबसे बेस्ट फीचर जो आपके प्रोफाइल की reach बढ़ाने में आपकी बहुत मदद करेगे।  

   Reels  

इन्स्टाग्राम में follower बढ़ाने के सबसे बेस्ट तरीके की बात करे (Instagram me follower Badhane ke sbse best Tarike) तो Instagram reels एक ऐसा आप्शन है जो आपके follower बढ़ाने में आपकी मदद करेगा क्युकी 2022 में Instagram खुद reels को प्रमोट कर रहा है जो follower बढ़ाने के लिए आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। 

          आपको इन ट्रिक्स को जरुर फॉलो करना चाहिए साथ ही आपको Instagram की हर न्यू update के बारे में जानकारी रखना चाहिए जिससे आपको आंगे भी कोई परेशानी न जाय।  इसके अलावा आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करके जिसके अच्छे हो उससे अपनी प्रोफाइल का Promotion करा सकते है।  

Instagram New update July 2022

Instagram अपने अल्गोरिथम और प्लेटफॉर्म में काफी अपडेट लेके आता रहता है। इन्ही में से कुछ अपडेट के बारे में हम जानेगे जिन्हें Instagram ने पब्लिश कर दिया या करने वाला है।

  • Trending Music
  • Age Verification

Trending music

वैसे तो आप जानते होंगे की Instagram पर रील Account Reach बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है। यदि हम trending music पर रील बनाते हैं, तो हमारी रील Virel होने के चांस बढ़ जाते हैं। लेकिन Instagram ने इसमें कुछ चेंज या यूँ कहे की अपडेट लेके आया है। जो कुछ इस प्रकार है –

  1. आपका content Quality Original हो ।
  2. आपकी विडियो या content Trending music के हिसाब से होना चाहिये। मतलब यह की music की जितनी लेंग्थ है उतना ही बड़ा या छोटा आपका content हो।

Age Verification

Instagram अभी कुछ दिनों में Age Verification का अपडेट लेकर आने वाला है। हाल में अभी US में यह अपडेट आ चुका है और अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है और जल्द ही इस अपडेट को यह सभी जगह लागू करने वाला है।

जुढ़े LinkedIn Account या Pinterest से और पांए नई पोस्ट तुरंत

  1. क्या हम Instagram से पैसे कमा सकते है ?

    हाँ बिलकुल आप इन्स्टाग्राम से आज के समय में लाखो लोग पैसे कमा रहे है आप भी कमा सकते है।

  2. Instagram इनकम के लिए कितने follower होने चाहिए ?

    इन्स्टाग्राम में इनकम के लिए आपको कम से कम 10k follower होने चाहिए

इन्स्टाग्राम से पैसे कैसे कमाये?(Instagram se pese kaise kamay)

डोमेन नाम क्या होता है?

इस लेख को लिखने के पीछे मेरा उद्देश्य यह है की बहुत से लोग इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं की Instagram पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए कोई ट्रिक्स या टिप्स क्या है? तो मैंने बहुत से रिसर्च करके और कुछ अपने अनुभव से आपको इसके बारे में समझाने की कोशिश की है।

Akash Singh
Akash Singh mixvely.com

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है ।
मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू|
मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है।
अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम – वर्ल्ड टूर करना है।

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है । मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू| मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है। अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम - वर्ल्ड टूर करना है।

Post Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!