आज भी हमारे मन में एक सवाल बना हैं (what is domain hindi) की डोमेन नाम क्या होता है What is Domain Name System and dns in computer network और यह Domain कितने प्रकार के होते है, इसकों जानने का आपने कितना प्रयास किया या फिर आप इसे पूरा-पूरा ठीक से जानना चाहोगें ।
Domain Neme एक ऐसा नाम और ऐसी पहचान होता है, जिससे आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की सही और विशेष पहचान होती है। दुसरे शब्दों में फिर यूँ कहें कि इन्टरनेट की भाषा में डोमेन एक ऐसा एड्रेस हैं, जिसको इन्टरनेट की दुनिया में इसकी सहायता से ही इन्टरनेट इस्तमाल करने वाले लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को पहचान पाएंगे।
इन्टरनेट पर ऑनलाइन सबसे सरल तरीका डोमेन नाम के आधार पर ही आप ब्लॉग या वेबसाइट को देख और पुहच सकते है। क्योंकि hosting server एक Ip एड्रेस की तरह ही कम करता हैं। जब आप भी कोई website इन्टरनेट की दुनिया search किये होंगे तब आपका सामना जरुर Domain Name से हुआ होगा। सरल भाषा में इसी को ब्लॉग या वेबसाइट के नाम से जानतें हैं।
डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name)
आपको वेबसाइट बनाने के पहले ये जानना वेहद जरुरी है की डोमेन नाम क्या होता है (What is Domain Name in Hindi)
इंटरनेट को इस्तमाल करने में आपने ये जरूर देखा या नोटिस किया होगा की हर वेबसाइट का एक अलग Domain Name होता है। जो इंटरनेट की दुनिया में उस वेबसाइट को एक अलग पहचान देती है। लेकिन ये डोमन नाम होता क्यों है?
What is dns
जैसे यह डोमेन नाम mixvely.com ये मेरी वेबसाइट है, इसमें जो mixvely शब्द हैं, ये मेरी वेबसाइट का नाम है। इसके बाद जो डॉटकॉम (.com) शब्द हैं ये डोमेन नाम की विशेष पहचान हैं। जिसे टेक्नोलॉजी की भाषा में domain extension कहतें हैं। यही एक्सटेंशन नाम आपके डोमेन को एक विशेष पहचान प्रदान करता हैं।
देखा जाये तो इस पूरी दुनिया भार में सैकड़ों तरह Domain Name मौजूद हैं। जैसे .com, .in, .net, .co, .org, .edu, .gov, .tech, .info, .biz, .etc Domain Name है, और इन सब Domain Name extension के अलग-अलग मतलब भी होते है
तो अब आप जन चुके हैं है कि Domain Name के बारे में कि डोमेन नाम क्या होता हैं।
डोमेन नाम की परिभाषा क्या है ? (What is Domain Name System and dns in computer network)
Domain Name का असल में एक वेब एड्रेस होता है, जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को जिसे की यूज़र्स टाइप या सर्च करते हैं। जो आप ब्राउज़र के सर्च यूआरएल बार में जो टाइप करतें हैं, जिससे आप उस वेबसाइट तक पहुँच सकें।
डोमेन नाम की आवश्यकता क्यों होती है? (Why is a domain name required?)
डोमेन नाम की आवश्यकता इसलिए होती है, क्योंकि यह आपके वेबसाइट या ब्लॉग को एक अलग पहचान प्रदान करती है। साथ ही आपके ब्लॉग को ज्यादा प्रोफेशनल भी बनाती है। डोमेन नाम की आवश्यकता का मुख्य कारण डोमेन एक वेबसाइट का पता (address) है। जो आप अपने ब्राउज़र के URL सर्च Bar में लिखते हैं, जैसे .com, .net, .in, .id, .org आदि Extension नाम से समाप्त होता है, जिसे डोमेन नाम कहा जाता है।
डोमेन नाम एक शॉर्टकट key की तरह होते हैं और कम भी करतें हैं, जो हमें वेबसाइट को होस्ट करने वाले सर्वर पर Point करती हैं, जहाँ पर website होस्ट होती हैं।
एक डोमेन नाम के न होने पर, लोगों को आपकी वेबसाइट तक पहुंचने और उसे ओपन करने के लिए आपके website की IP Address पर जाना होगा। लेकिन, क्या ये वास्तव में आपके और मेरे जैसे आम लोगों के लिए सिर्फ कुछ ही नंबरों के जरिए इतनी सारी वेबसाइटों के नाम याद रखना क्या संभव होगा? मेरे हिसाब से ये आम लोगों के लिए यह कभी संभव नहीं है।
यहाँ पर IP Address द्वारा किसी वेबसाइट का नाम याद रखने की इस जटिल प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ही, शब्दों और वाक्यों से युक्त एक “Domain Name” का उपयोग किया जाता है। जिससे हम किसी भी वेबसाइट का नाम आसानी से याद रख सकते हैं।
डोमेन नाम के भाग (Domain name parts)
Domain Name का मतलब ऐसा नामसे हैं, जिसे लोगों और मशीन के द्वारा पढ़ा और समझा जा सकता है।
डोमेन नाम के मुख्यतः तीन भाग होते हैं यहाँ पर Domain का पहला भाग एक Unique Name होता है, जो ब्लॉग या वेबसाइट का एक विशेष नाम होता है। जैसा की मेरी Website का नाम mixvely है तो मैने अपने Website का नाम mixvely.com चुना। जिसमें पहला भाग mixvely हैं । मैं आपसे एक ही बात कहूँगा की सबसे कम से कम वर्ड या डिजिट का Domain Name चुनना ज्यादा बेहतर माना जाता है।
अब यहाँ मान लीजिए कि आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा Domain Name चुन रहे हैं लेकिन उस नाम का वह डोमन नाम उपलब्ध ही नहीं है, क्योकि वह पहले से किसी ने रजिस्टर्ड कर रखा हैं ,तो आप उसका Extension बदलकर भी आप खरीद सकते हैं, क्योंकि यह वहुत ज्यदा मात्रा में उपलब्ध हैं।
मान लो की आप अपनी Website के लिए किसी विशेष नाम के लिए .com एक्सटेंशन्स खरीदना और पंजीकृत करना चाहते हैं। लेकिन अब यह उपलब्ध नहीं हैं, तो आप .net, .in, .co.in, .xyz, .me, आदि एक्सटेंशन्स के साथ डोमन नाम को खरीद सकतें हैं।
उपडोमेन क्या है? (What is a Subdomain)
यहाँ Domain का दूसरा भाग Subdomain होता है। जो आप काभी भी बिना खर्च किये बना सकते हैं, क्योंकि यह आपके डोमेन का ही एक भाग रहता हैं। जो ऑप्शनल होता है। बहुत सी वेबसाइट का नाम Subdomain का होता है। जैसे tech.mixvely.com यहाँ पर जो tech हैं बह Subdomain है।
अब Domain Name का तीसरा भाग जो Domain Name Extension होता है. यदि आप Top Level Domain Name Extension खरीदते हैं, तो आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन द्वारा ऑनलाइन सर्च में अधिक वैल्यू दिया जाता है। दुनिया भर में .Com Extension का सबसे अधिक उपयोग और प्रयोग किया जाता है।
.Com Extension कैसे खरीदें ?
डोमेन कहाँ से खरीदें? (What is buy domains)
अब बात अति हैं की डोमेन कहाँ से खरीदें?, यदि आप अपने स्वयं के लिए या व्यवसाय और Personal use के लिए या अपना स्वयं का ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे हैं, तो आपको हमेशा यही कहूँगा की एक Top level domain ही प्राथमिकता के साथ खरीदना।
what to do after purchasing domain
डोमेन का मूल्य क्या होता हैं ? (What is the price of domain)
आपको डोमेन की कीमत लगभग 75 रुपये से शुरू होकर 1500 रुपये खर्च करने पढ़ सकते हैं। यह मूल्य एक वर्ष की अवधि के लिए हैं, इसके बाद डोमन Renewal fees और ज्यादा हो सकती हैं। क्योंकि डोमन नाम प्रोवाइडर कंपनी नये ग्रकों के लिए प्रथम वर्ष डिस्काउंट इस्कीम के कारण डोमन आपको सस्ते में दे देते हैं।
अगर आपकों भी डोमन नाम सस्ते में चाहए तो इस जानकारी को पढ़ें
डोमन नाम की फीस देने के बाद ही आपको एक डोमेन नाम आपको प्राप्त होगा. डोमेन नाम आपको एक निश्चित समय के लिए दिया जाता है. अब आप चाहें तो एक बार में ही 1,2, 3, 4 या 5 वर्ष के लिए डोमेन खरीद सकते हैं. तय समय पूरा होने के बाद आपको इसे Renew करवाना होगा अनिवार्य होता हैं। साथ ही आपको १५ दिन के अन्दर DNS अकाउंट को Verify करना अनिवार्य होता हैं।
DNS अकाउंट को Verify कैसे करतें हैं?
आपको एक डोमेन नाम खरीदने के लिए, सबसे पहले इंटरनेट पर सर्च करना होगा Domain Name Service Providers यहाँ आपको अनके सर्विस प्रोवाइडर की लिस्ट देखने को मलेगी और उनकी वेबसाइट की लिंक दिख जायेंगी। लेकिन यहाँ आपको चुनिदा वेबसाइट से ही डोमेन नाम खरीदना हैं। इनकी वेबसाइट पर आप अपना स्वयं का Account बनाकर एक डोमेन नाम सर्च सकते हैं।
इंटरनेट पर, कुछ सर्वश्रेष्ठ डोमेन नाम रजिस्ट्रेशन सर्विस हैं।
Domain कितने प्रकार के होते है ? (What is domain name system)
Domain Name कितने प्रकार के होते है इन सबके बारे में अगर आप जानना चाहतें हो तो आप इस लेख को पूरा पढ़े।
आप सब लोगों ने बहुत सारी Website को इन्टरनेट पर चलाया और ओपन करके देखाहैं, लेकिन क्या आप ने कभी सोचा हैं या आपको यह पता है कि Website और Domain जो एक दुसरे से जुड़े होते हैं।
What is dns search domain
जब भी कोई New Website को बनाया जाता है तो उसको एक विशेष IP Address भी प्रदान कर दिया जाता है जो 4 भाषा का होता है साथ ही यह 0 से लेकर 255 अंकों के बिच में होता है लेकिन इसे याद रखना काफी मुश्किल होता हैं जिसके कारण ही Domain का आविष्कार किया गया है और Domain को Website से Connect करने के लिए DNS का आविष्कार भी kya गया किया।
what is a domain name search
डोमेन नाम कैसे बनाये?
डोमेन नाम को बनाने के लिए आपको यहाँ नीचे दिए गए स्टेप्स का क्रमशः पालन करना होगा।
आपको विजिट करना हैं किसी भी डोमेन नाम प्रोवाइडर जैसे GoDaddy, Hostinger आदि।
Step 1: वेब web browser me डोमन नाम प्रोवाइडर सर्च करें डोमेन।
Step 2: अब आप को ऐड करना हैं Cart में उस डोमेन को।
Step 3: Cart को अंगे Continue पर क्लिक करें।
Step 4 : अब Checkout की ओर बढ़े।
Step 5: अगर आपका यहाँ Account नहीं हैं।
Step 6: तो नया Account Create करें।
Step 7: फिर आपके जरुरत के हिसाब से Billing Information Form भरें।
Step 8: अंतिम में सेलेक्ट करें Payment Method।
What is best domain name
बैसे तो सभी domain को search engine एक DNS के रूप में ही समझता हैं, परन्तु एक internet यूजर्स इसे विश्वश्नियता और ब्रांड्स के रूप में देखता हैं ।
जैसे : .com, .net, .org, .in, .app, .inc, .website, etc.
what is domain name search
हमें अपनी जरूरत के हिसाब से जिस क्षेत्र में काम करना हैं उस क्षेत्र से सम्बंधित लोकप्रिय शब्द को लेना हैं जिस शब्द से अन्य कोई वेबसाइट न हो क्योंकि जब आपकी वेबसाइट एक बड़ा ब्रांड्स बन जायेगा तो आपकों मिलतें-जुल्तें नाम से वहुत ही ज्यादा दिक्कत का सामना करना पढ़ सकता हैं।
what are the domain extensions available
इसके लिए हमें डोमेन सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट में जा कर अपने मन पसंद के शब्द को सर्च करना होगा।
What are the cheapest domain names
what are the cheapest domains
what are the cheapest domain extensions
what is free domain website
what is domain cost
what is a domain address for email
what is premium domain godaddy
what is a domain and hosting
what is a custom domain name
अंतिम शब्द
अगर आप भी चाहते हैं की आप भी ब्लॉगिंग एक प्रोफेशनल स्तर पर करना चाहतें हैं , तब आपके पास एक ऐसा डोमेन नाम होनी चहिये। जो की सुनने में और देखने में थोड़ा तो ब्रांडेबल लगे, साथ ही सरल और याद रखने लायक कम से कम शब्दों का हो।
हमने आपकों इस ब्लॉग आर्टिकल के माध्यम से डोमेन नेम क्या है, और इस पर आपको डोमेन के विषय में अधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की कोशिश की गयी है। हमें एक ip address को याद रखना आसन नहीं है, लेकिन हम डोमेन नाम को वहुत आसानी से याद रख सकते है।
यहाँ आपके ब्लॉग को एक अलग विशेष पहचान जो दिलाता है वह एक बढ़िया डोमेन नाम होता हैं।
अगर आपको मेरा यह ब्लॉग आर्टिकल जो डोमेन नाम क्या है। आपको अच्छा लगा हो और इस आर्टिकल से आपको कुछ नया सिखने को मिला हो, जो आपके काम आये तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और लोगों के साथ शेयर कर सकते है। इससे मुझे और ब्लॉग लिखने की अच्छी प्रेरणा मिलेगी। साथ ही अगर आपका कुछ सुझाव है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करिए और मेरे साथ YouTube, और Instagram पे भी जुड़िये।
FAQ
what is country domain?
country code top-level domains .in, .io, .co, .co.uk, .ca, .me, .de.
what to do after getting domain name डोमेन नेम लेने के बाद क्या करें?
डोमेन नेम लेने के बाद, अपनी वेबसाइट और ब्रैंड पर काम करना तुरंत शुरू कर देना चाहिए, साथ ही, आपकों अपनी ऑनलाइन ऑडियंस को ध्यान में रखकर काम करना चाहिए।
डोमेन नाम खरीदने के बाद क्या? what after buying a domain name?
आपकों इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए साथ ही अपने कारोबार को ऑनलाइन करने के लिए आपकों अपने काम की जानकारी देने वाली एक अच्छी और पेशेवर वेबसाइट बनाना होगा।
ईमेल पते का डोमेन नाम क्या है? (what is the domain name of email address)
आपके ईमेल पतें में @ के बाद आने वाला नाम ही डोमेन हैं।
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम धर्मेन्द्र सिंह और में एक ब्लॉगर, लेखक और परामर्शदाता हु में इस ब्लॉग के माध्यम से आपको internet और website से सम्बंधित वहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी देता रहूँगा।
mixvely.com का उद्धेश्य हैं की आप सभी को टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक जानकारी का आपकों सुन्दर तरीके से बताना हैं।
पिछले 18 वर्षो में मैने वहुत से कार्यक्षेत्रोँ में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं, साथ ही एक शिक्षक के रूप में मैने वहुत से युवाओं को रोजगार और technology के क्षेत्रोँ में पिछले 5 वर्षो से एक उपदेशक के तौर पर काम करके आपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ।