आज आप जानोगे की वेबसाइट कैसे बनाये? Website Kaise Banaye in Hindi। हम सब जानते हैं कि आज के समय में बहुत से कम लोग होंगे जिनका फेसबुक, ट्यूटर, इन्स्टाग्राम पर अकाउंट नहीं होगा। क्योंकि यह बहुत ही सरल और अच्छा तरीका है पूरी दुनिया से जुड़ने का। लेकिन अगर आप ऑनलाइन बिजनेस को करना चाहते हैं, तो आपकी एक वेबसाइट होनी वहुत जरुरी हैं।
Website Kaise Banaye in Hindi
जैसे हमारी वेबसाइट mixvely.com (मिक्स्वेली डॉट कॉम) है। आज मैं आपको सिखाने जा रहा हूं वेबसाइट बनाने के लिए क्या-क्या जरूरी आवश्यकतायें है, और अपनी खुद की वेबसाइट बनाने के लिए किन-किन बिन्दुओं की जरूरत होती है।
अपनी वेबसाइट बनाने के लिए हमें किन-किन बिन्दुओं की जरूरत पड़ती है के बारे में जानने से पहले आप यह जान ले की वेबसाइट से क्या फायदा होगा,और वेबसाइट क्यों बनाना चाहिए।
न्यू वेबसाइट को बनाने के लिए कुछ मुख्य बिंदु जरूरत पड़ती है
वेबसाइट क्यों बनानी चाहिए
अगर आपकों लगता हैं कि आपका भी ऑनलाइन इंटरनेट की दुनिया पर कोई बिजनेस शुरू हो और आप भी एक तरीके से ऑनलाइन पैसे कमा सके, तो आपको खुदकी एक वेबसाइट बना लेनी चाहिए। वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या होना चाहिए
सबसे पहले वेबसाइट बनाने के लिए यह जानना जरूरी है कि आपका इंटरेस्ट किस टॉपिक पर है। क्योंकि मैं आपको इस पोस्ट में कुछ वेबसाइट का बेसिक इनफार्मेशन बता रहा हूं,जो आपके मन में जरूर होने चाहिए।
बेसिक इनफार्मेशन:
आप जिस विषय में भी वेबसाइट बना रहे हों तो उस पर आपको उस विषय की जानकारी होनी वहुत ज़रूरी हैं, जिससे की आप यूजर के प्रश्न का सही-सही जवाब दे सके।
बैसे समझे तो अगर आपको अपनी वेबसाइट के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी, और आप यूजर्स के सवालों के सही- सही से जवाब नहीं दे पाएंगे तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा क्योंकि यह यूजर को कोई help नहीं कर रहा हैं। इसलिए आपके पास अपनी साइड की बेसिक जानकारी होनी वेहद जरूरी है।
वेबसाइट टॉपिक (नाम)
वेबसाइट बनाने से पहले आप यह अच्छी तरह से तय कर ले कि आप अपनी साइट का नाम क्या रखना चाहते हैं क्योंकि नाम बदलना इतना आसन नहीं है । उदाहरण के तौर पर आप देखोगे की आप जब चाहे मोबाइल फोन को बदल सकतें हो, लेकिन आप को अपना मोबाइल नंबर बदलना आसन नहीं हैं, कोयोंकि आपसे जो भी संपर्क करना चाहता हैं, वह मोबाइल नंबर से ही करेगा।
अगर आपका नंबर ही बदल जाए तो आप संपर्क करने में लोगों को मुस्किल होगी। वैसे ही आप आपकी वेब साइट का नाम आपके इंटरेस्ट मिलती जुलती होना चाहिए।
आपकी साइट का नाम ऐसा होना चाहिए जिससे पढ़ते ही लोग समझ सके कि इस साइट पर क्या शेयर किया जा रहा है जिससे मेरी साइट mixvely.com जिसे पढ़ते ही समझा जाता है।
वेबसाइट के लिए समय
वेबसाइट बनाने से पहले आपको यह याद रखना जरुरी है कि वेबसाइट को चलाने के लिए आपके पास समय होना बहुत जरूरी है आप अपनी वेब साइट को जितना समय दोगे आप की वेब साइट उतनी ही ज्यादा फेमस होगी।
कुछ नई सोच और प्रैक्टिस
यह सबसे जरूरी बात है कि आपको कुछ नया करने की आदत हमेशा बनी होनी चाहिए क्योंकि आप अप टू डेट रहोगे तो आप दूसरों को भी कुछ सिखा सकते हो।
हिम्मत धैर्य और इंतजार
वेबसाइट बनाने के लिए आप के अंदर हिम्मत धैर्य और इंतजार इन तीन चीजों का होना बहुत जरूरी है बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो तुरंत सफलता की बात करते हैं।
अगर आप यह सोचते हैं कि हम 1 दिन में दुनिया में फेमस हो जाए और बहुत जल्द लाखों करोड़ों कमाने लग जाए तो आप बिलकुल गलत हैं ।
अगर आप ऐसा सोचते हैं तो आप कभी कामयाब नहीं हो पाओगे तो आप बिलकुल गलत हैं । आपको बस लगातार मेहनत करते रहना हैं।
FAQ
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम धर्मेन्द्र सिंह और में एक ब्लॉगर, लेखक और परामर्शदाता हु में इस ब्लॉग के माध्यम से आपको internet और website से सम्बंधित वहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी देता रहूँगा।
mixvely.com का उद्धेश्य हैं की आप सभी को टेक्नोलॉजी से सम्बंधित रोचक जानकारी का आपकों सुन्दर तरीके से बताना हैं।
पिछले 18 वर्षो में मैने वहुत से कार्यक्षेत्रोँ में अपनी सेवाएँ प्रदान की हैं, साथ ही एक शिक्षक के रूप में मैने वहुत से युवाओं को रोजगार और technology के क्षेत्रोँ में पिछले 5 वर्षो से एक उपदेशक के तौर पर काम करके आपने आप को गौरवान्वित महसूस करता हूँ।
- सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं अब शुरू करो Freelancing Jobs
- Google Web Designer: जानिए इस टूल का राज़
- Google Map के Secret राज जो शायद आपको पता नहीं
- What is Google?: एक छोटे से Idea ने कैसे Zero से Hero बना दिया पूरी जानकारी आसान भाषा में
- Blogging: से पैसे और पहचान दोनों पाएँ!
- Freelancing में Passive Income और Multiple Streams बनाने का सबसे आसान तरीका
अगर आप सच में Freelancing से Financial Freedom पाना चाहते हैं, तो आज ही Passive Income और Multiple Streams पर काम शुरू करें।
Financial Freedom
अपने विचार और अनुभव हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताइए
इस आर्टिकल को अपने Freelance दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
धर्मेन्द्र सिंह – टेक ब्लॉगर और डिजिटल क्रिएटर, जबलपुर (म.प्र.) से।मैं वेब डेवलपमेंट, AI, कोडिंग, डिजिटल स्किल्स, फ्रीलांसिंग ग्रोथ, डिजिटल कंसल्टिंग, SEO और वीडियो एडिटिंग में विशेषज्ञ हूँ और लोगों को ऑनलाइन सीखने व कमाने में मदद करता हूँ।
अनुभव: 10+ वर्षों का अनुभव वेब डेवलपमेंट, गेम डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स, वीडियो प्रोडक्शन और ब्लॉगिंग में।
विशेषज्ञता: वर्डप्रेस डेवलपमेंट, SEO फ्रेंडली कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया डिजिटल मार्केटिंग, मोबाइल व पीसी गेम डिजाइनिंग, AI प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग, कोडिंग (Python, JavaScript, PHP) और वीडियो एडिटिंग टूल्स (Premiere Pro, After Effects)।
उपलब्धियाँ: कई सफल ब्लॉग्स, ऐप्स और डिजिटल प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए; फ्रीलांसिंग और ऑनलाइन इनकम जनरेशन में लोगों को प्रशिक्षित किया।
मिशन: मेरा उद्देश्य है कि लोग डिजिटल स्किल्स सीखें, ऑनलाइन कमाएँ और अपने करियर में ग्रोथ हासिल करें।
टेक्नोलॉजी के अलावा मुझे नई चीज़ें सीखना, नए टूल्स पर रिसर्च करना और अपने अनुभव साझा करना पसंद है।