Google Trends

Most useful feature of Google Trends for blogger

Rate this post

गूगल ट्रेंड (google trend) गूगल द्वारा दिए जाने वाली सेवाओं में से एक है। google trend उनलोगों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। जो या तो ब्लॉग आर्टिकल लिखते हैं। या किसी टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च कर उस पर विडियो बनाना चाहते हैं।

गूगल ट्रेंड की सहायता से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं। और उन पर आर्टिकल लिख अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते हैं। जिससे google में आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बिल्ड होती है। और आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलती हैं।

गूगल ट्रेंड को उपयोग करने से पहले आपको उसके हर एक feature की जानकारी ले लेनी। कि कोन सा feature का उपयोग किस जानकरी को पाने में सहायक है।

all feature list of Google trend

  • year in search
  • trending search
  • search intrest
  • compare

compare

google trend के इस फीचर की मदद से आप किसी भी टॉपिक के वारे में अलग अलग देशों में उसके बारे में चल रहे ट्रेंड की तुलना कर, आर्टिकल लिखने के लिए कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

year in search

year in search ,गूगल ट्रेंड का बहुत ही अच्छा फीचर है। इसकी मदद से आप यह जानकारी पा सकते हैं की इस पूरे साल में कोंन सी चीज़ बहुत ही ट्रेंड में चली थी इससे आपको blog लिखने के लिए बहुत से आइडियाज मिल जायेंगे।

trending search

इस फीचर की मदद से आपको यह जानने में मदद मिलेगी की रियल टाइम में कोन सा टॉपिक सबसे ज्यादा लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है।

यदि आप blog में आर्टिकल लिखते हैं और आपको किसी टॉपिक पर कीवर्ड रिसर्च करनी है तो google ट्रेंड बहुत ही अच्छा ऑप्शन है इसके अलावा कीवर्ड रिसर्च के लिए आप और भी अन्य सॉफ्टवेयर की मदद ले सकते हैं।जिनकी मदद से आप कीवर्ड रिसर्च के अलावा content आइडियाज भी ले सकते हैं।

  • keyword planner
  • question hub
  • Quera
Google Trends
Google Trends

अगर आप सच में Freelancing से Financial Freedom पाना चाहते हैं, तो आज ही Passive Income और Multiple Streams पर काम शुरू करें।

Financial Freedom

अपने विचार और अनुभव हमें नीचे कमेंट में ज़रूर बताइए

इस आर्टिकल को अपने Freelance दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top
सिर्फ नौकरी पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं अब शुरू करो How to Make Money Online from Home