Google Search Console- Mixvely

Google Search Console
5/5 - (1 vote)

Google search Console, Google web master: का अपडेट वर्जन है। यह एक tool है जो आपकी वेबसाइट को गूगल या अन्य सर्च इंजन के क्राउलर या bot को इंडेक्स करने में हेल्प करता है।और गूगल आपकी वेबसाइट को कैसे इंडेक्स कर रहा है इन सब का पता करने में हेल्प करता है। 

  इसकी हेल्प से आप अपनी वेबसाइट को मॉनिटर करके

आप अपनी वेब में होने वाली प्रॉब्लम या फॉल्ट को maintain कर अपनी साइट का परफॉर्मेंस सुधार सकते हैं। 

 आप गूगल सर्च कंसोल की मदद से क्या कर सकते हैं

  • गूगल हमारी वेबसाइट को ढूंढे और क्राउल करले
  • Indexing की समस्या को दूर कर दोबारा इंडेक्स कर सके
  • आपकी वेबसाइट का बैकलिंक कहां कहां पर है इसका पता लगा सकते है
  • वेबसाइट को मॉनिटर करके उसे trubalshoot कर maintain करना।

 Google serch consle का उपयोग , ब्लॉगर या seo expert, website को SERP में टॉप रैंक करा सके जिसकी मॉनिटरिंग करने के लिए और परफॉर्मेंस देखने के लिए करते है। 

यदि आपने ब्लॉग या अन्य बिजनेस के लिए कोई डोमेन खरीदते है तो आप उसे search Console में किस तरीके से जोड़ सकते है।

आपको सर्च कंसोल से डोमेन जोड़ने के लिए आप 2 तरीकों में से किसी एक को अप्लाई कर सकते है। सबसे पहले आप Google serch consle को ओपन करना है। फिर आपको 2 ऑप्शन दिखेंगे 

  • Domain
  • Url profix

आप domain सेक्शन में अपना डोमेन डायरेक्ट add कर सकते है। इसमें आप एक बार डोमेन add करने के बाद आपको यहां पर subdomain को ऐड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डोमेन के साथ साथ खुद सर्च कंसोल में add हो जाएंगे।

इसी प्रकार आप url profix की बात करे तो इसमें यदि आपके वेब के 2 वर्जन है जैसे https और https तो आपको दोनो को अलग अलग add करना पड़ेगा।

आपके pass 2 ऑप्शन है।अब आपको जो way आसान लगे आप उस पर अपना डोमेन जोड़ सकते हैं।

  • Google
  • Social Media
  • SEO
  • Web Hosting

Google

Social Media

मैं धर्मेन्द्र सिंह हूँ. मेरी उम्र 38 वर्ष हैं, और म.प्र. के जबलपुर जिला के छोटे से गाँव मझौली का हूँ। मैं एक टेक ब्लॉगर, गेम डिजाइनर, सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर और विडियों एडिटर हूँ ।

Post Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!