google Lens हर किसी के लिए बहुत ही उपयोगी है . यदि आपने कोई भी वस्तु , पेड़ , जीव इत्यादि चीज़े पहली बार देखि और आपको उसके बारे में जानकारी चाहिए तो आप अपने मोबाइल में google lens को ओपन कर उसमे उसको स्कैन करे. तब google आपको उस चीज़ के वारे में पूरी जानकारी दे देगा.
इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप google के सर्च बार पर जाएँ. और lens पर click करे और जाके स्कैन करे.