Google Domains

Google Domains
Rate this post

Google Domain एक डोमेन सेल करने वाली कम्पनी है यदि आप टेक्नोलॉजी को थोडा भी ज्ञान रखते हैं तो आप डोमेन के बारे में जरुर जानते होंगे और यदि आप डोमेन क्या है? यह नहीं जानते तो आप इस ब्लॉग को जरुर पढ़े आपको इसमें डोमेन की जरुरी जानकारी मिल जायेगी.

डोमेन नाम क्या है (google डोमेन क्या है )

डोमेन किसी वेबसाइट या ब्लॉग पेज का नाम होता है .जिससे आप उस वेबसाइट या ब्लॉग को पहचान पाए. इसके लिए हम एक उदहारण लेते हैं जैसे की कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप सबसे पहले यह सोचेंगे की आप अपने वेबसाइट का नाम क्या रखे . आप जो भी सोच समझकर अपनी वेबसाइट का नाम रखेंगे और जो नाम रखेंगे उसे ही हम डोमेन कहते है. DNS(Domain Naming System) एक नामकरण है.

डोमेन कितने प्रकार के होते हैं

डोमेन के प्रकार नहीं होते मुख्यता जो डोमेन के एक्सटेंशन होते हैं जैसे .net , .com इत्यादि इनके प्रकार कुछ इस टाइप से हैं

  • Top Level Domian – टॉप लेवल डोमेन हम उन्हें कहते हैं जिन डोमेन में लगे एक्सटेंशन बहुत ही पावरफुल होते हैं जिनकी वैल्यू सबसे अधिक होती है और गूगल या अन्य सर्च इंजन भी जिन पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है जैसे कि
    • .com
    • .net
    • .org
    • .info
    • .gov

यह कुछ टॉप एक्सटेंशन हैं जिनके कारन डोमेन की वैल्यू बहुत ही ज्यादा हो जाती है

  • country code domain – यह डोमेन किसी देश ISO code को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं जैसे
    • .in for india
    • .us for united state
    • .ru for rusia

यदि आप कोई business वेबसाइट बनाने बाले है या कोई ब्लॉग के लिए वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप गूगल डोमेन की मदद से एक बहुत ही अच्छा डोमेन खरीद सकते हो.

Google Domain से जुड़ने के फायदे क्या हैं

गूगल डोमेन के साथ जुड़ने से आपकी वेबसाइट उन्ही DNS सर्वर पर चलती हैं जिन का इस्तेमाल गूगल खुद करता है इससे आपकी वेबसाइट ,सर्वर से बहुत ही बेहतरीन तरीके से कनेक्ट हो जाती है इसके आलावा आप जब गूगल डोमेन के साथ जुड़ते हैं तो यह आपकी निजी जानकारी को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हैं साथ ही आप इसमें अपनी 100 ईमेल उप्नाम बना सकते हैं और अपनी जीमेल से कनेक्ट कर सकते हैं .

  • Google
  • Social Media
  • SEO
  • Web Hosting

Google

Social Media

Akash Singh मैं एक blogger और Social Media Marketing क्षेत्र से हूँ । मैं मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझौली तहसील के एक छोटे से गाँव इंद्राना में निवास करता हुँ । मेरी उम्र अभी 21 बर्ष है । मेरी हाई स्कूल की शिक्षा अपने ही गाँव इंद्राना से की है , साथ ही स्नातक BSW (Bachelor of social work) से और वर्तमान मै कंप्यूटर application ध्यान दे रहा हू| मुझे क्रिकेट खेलना वेहद पसंद है । इसके अलावा मुझे गाने सुनने, और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद है। अनुभव- मैने एक NGO टाटा ट्रस्ट की एक शाखा जन साहस में कंप्यूटर ऑप्रेटर की जॉब किया है। मेरा ड्रीम - वर्ल्ड टूर करना है।

error: Content is protected !!