वर्तमान में ऐसे हजारों लोग हैं जो घर बैठे फ्रीलेंसिंग का काम करके महिने के लाखों रूपए तक कमा रहे हैं। यह एक बेहद ही आसान और स्वतंत्र तरीका है। फ्रीलेंसिंग से हर कोई आसानी से पैसे कमा सकता है।
फ्रीलांसिंग क्या है? ( What is Freelancing ?)
फ्रीलांसिंग एक ऐसा व्यवसाय या वर्क है जिसके जरिये आप घर बैठे अपनी डिजिटल स्किल पर बेस्ड कोई भी सर्विस किसी व्यक्ति या कम्पनी को प्रदान करते हैं और उस काम के मुताबिक फीस लेते हैं। इसे ही फ्रीलांसिंग कहते हैं। आप फ्रीलांसिंग के जरिये महीने के हजारो या लाखों रूपए कमा सकते हैं। यह आपकी स्किल पर निर्भर करता है।
फ्रीलांसिंग में क्या-क्या काम होता है?
फ्रीलांसिंग वेबसाइट के जरिये आप इन कामों की सर्विस दे सकते हैं जैसे प्रोग्रामर ,कॉपीराइटर ,ग्राफिक डिज़ाइनर,web developper,अकाउंटेंट ,डाटा एंट्री वर्क ।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट कौन-कौन सी हैं (freelancing website)
यदि आप फ्रीलांसिंग का काम कर पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इन वेबसाइट की मदद से फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हैं
- People Per Hour
- FlexJobs
- simply Hired
- 99 Designs
- Guru
- Design Hil
- Up Work
- Fiverr
- Freelancer