गूगल फायरबेस क्या है? यह गूगल का प्रोडक्ट है. जिसका इस्तमाल आप मोबाइल और वेब एप्प डेवलपमेंट दोनों के लिए होता है. गूगल ने से डेवलप किया है. गूगल फायरबेस हम ऐसे टूल्स की सुविधाएं प्रदान करता है जिससे हम हाई क्वालिटी एप्स बना सकते हैं. आप अपने बिजनेस को और बढ़ा और खास बना सकतेऔर अच्छा खासा पैसा बना सकतें हैं. मान लीजिये कि आपने एक ऐप बनाया और उसे Firebase के साथ कनेक्ट किया तो आपको पूरी जानकारी मिलती रहेगी साथ ही किस मोबाइल पर आपका एप्प नहीं चल रहा है यह भी जानकारी मिलेगी. Firebase की मदद से आप जितने भी यूजर है जो आपके एप्प इस्तमाल करतें हैं, आप उनकी पूरी जानकारी आप देख सकते हैं और अगर आप उन्हें कोई भी नोटिफिकेशन देना चाहते हैं तो वह भी Firebase की मदद से आप दे सकते हैं.