गूगल की सभी service सभी country में available नहीं होती हैं, क्यूंकि ये Google company के ऊपर निर्भर करता है की वो कोन से service items को किस देश में available बनायें और किस में नहीं. हमें उम्मीद हैं बहुत ही जल्द Play Store के सभी products और services को global कर दिया जायेगा, जिससे दुनियाभर में लोग इनका इस्तमाल कर सकें और लाभ ले सके.
Google Family Link
13 साल या उससे छोटे उम्र बच्चों के अभिभावकों के लिए Family Link से बच्चे को उसका अपना Google खाता रखने की अनुमति प्रदान करना और. बच्चों के अभिभावकों Family Link के द्वारा बच्चों बारे में कई अहम गतिविधियों की जानकारी मिलती रहेगी.
आप अपने बच्चे को Google की इन सर्विसेज का उपयोग करने दे सकतें हों.
• इंटरनेट का ऐक्सेस और उस पर खोज करना.
• ईमेल, चैट मैसेज, वीडियो, और ऑडियो कॉल करने की सुविधाएँ;
• बच्चों खाते के लिए Google Play की जिन सेटिंग को अनुमति दी गई है, उनके हिसाब से, ऐप्लिकेशन और गेम, संगीत, फ़िल्में, किताबें, और Google Play पर मौजूद दूसरी सामग्री खरीदें और डाउनलोड की सुविधाएँ
• फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो, नोट, प्रज़ेंटेशन, दस्तावेज़ वगैरह जैसी सामग्री देखना डाउनलोड •
Fastlane
Files logo
Go by Google को आजमायें ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर करने वाले ऐप Shareit और Xender को टाटा बाय-बाय क्योंकि अब तक का सबसे तेज ऑफलाइन डाटा ट्रांसफर करने वाला एप्प Files logo जिसे जिसे Go by Google गूगल ने डिवेलप और विकसित किया है. यह ऐप Xender और Shareit से भी तेज गति से डाटा ट्रांसफर करता है. जैसा कि आप सब जानते हैं Xender और Shareit बिना इंटरनेट यूज़ के डाटा को वाईफाई या हॉटस्पॉट के माध्यम से बहुत तेज गति से डाटा के ट्रांसफ़र करता हैं. इन ऐप से मैं आपको काफी ऐड दिखाई देते थे जिसके कारण आप की गति भी कम हो जाती थी. गूगल की माने तो आप इस ऐप से 150 एमबीपीएस की स्पीड से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं या अब आपको किसी तरह से ऐड को नहीं देखायेगा. क्योंकि इसके आने से आपको Shareit और Xender की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Firebase
गूगल फायरबेस क्या है? यह गूगल का प्रोडक्ट है. जिसका इस्तमाल आप मोबाइल और वेब एप्प डेवलपमेंट दोनों के लिए होता है. गूगल ने से डेवलप किया है. गूगल फायरबेस हम ऐसे टूल्स की सुविधाएं प्रदान करता है जिससे हम हाई क्वालिटी एप्स बना सकते हैं. आप अपने बिजनेस को और बढ़ा और खास बना सकतेऔर अच्छा खासा पैसा बना सकतें हैं. मान लीजिये कि आपने एक ऐप बनाया और उसे Firebase के साथ कनेक्ट किया तो आपको पूरी जानकारी मिलती रहेगी साथ ही किस मोबाइल पर आपका एप्प नहीं चल रहा है यह भी जानकारी मिलेगी. Firebase की मदद से आप जितने भी यूजर है जो आपके एप्प इस्तमाल करतें हैं, आप उनकी पूरी जानकारी आप देख सकते हैं और अगर आप उन्हें कोई भी नोटिफिकेशन देना चाहते हैं तो वह भी Firebase की मदद से आप दे सकते हैं.
Flutter
Flutter App मूलरुप से एक Mobile App Development Framework है।
जिसकों Google कंपनी द्वारा डेवेलोप किया है। Flutter का सबसे पहले मई 2017 में introduce किया गया था। Flutter App Cross Plateform सपोर्ट करता है। जिसमें आप एक बार कोड लिखते हैं तो आप इससे Andoid, iOS या Web App जो चाहे बना सकते हैं।
Flutter एक मोबाइल ऐप्प डेवलोपमेन्ट SDK है, जिसका का मतलब Software Development Kit से है।
Android Apps मुख्य रूप से JAVA, Kotlin और iOS Apps Swift या Objective C प्रोग्रामिंग language में बनाये जाते हैं। यहाँ हम समझेगें की Flutter अप्प अगर न हो तो हमें Android और iOS दोनो प्लेटफॉर्म के लिए App बनाना है, तो हमे दो बार कोड लिखना पड़ेगा। एक बार हम Android के लिए लिखेंगे और एक बार iOS के लिए लिखेंगे ।
अगर हम इस Problem का Solution चाहतें है, तो अगर हम Flutter में आप एक बार कोड लिखगें तो हम उसे Android और iOS दोनो में रन आसानी से करा सकते हैं।
Google G
Google G Nest
Gallery Go
Gallery Go यह App गूगल विकसित अप्प है। जिसमे आप अपने Photo को रख सकते है, आप पता हैं कि Google ने पहले से ही एक Google Photo के नाम से अप्प लांच किया हुआ है, जोकी फ़ोटो को सेव रखने के लिए हैं। लेकिन इसमे और Google Photo बहुत फर्क हैं।
आपके मोबाईल में जो Gallery होती है, उसी में आप अपने फोटो को सेव करके रखते है लेकिन आपके Smartphone में ज्यादा फ़ोटो वीडियो हो जाये तो हमारा मोबाइल हैंग करने लगता है। साथ ही जब आपको कोई फ़ोटो Gallery में खोजना हो तो आप उसे एक बार मे तो नही खोज पाते है। लेकिन Gallery go से आप एक बार मे किसी भी फ़ोटो को सर्च करके पा सकते है।
Get It On Google Play
Google Play Store क्या है?
लगभग हम सभी जो Android मोबाईल का इस्तमाल करतें हैं. इसका एक और आसान सा जवाब ये भी है Android Market Place. Google Play Store को हम users Google के official store रूप में भी जानते हैं।
ये एक ऐसा ऑनलाइन portal है जहाँ पर Android apps, games, और अन्य सुभिधाये मिलतीं हैं, जैसे digital content रूप में यह आपके Android powered phone के लिए, tablet या Android TV device के लिए मिलते हैं।
अब हम आपकों एक और उदाहरण को समझतें हैं, जैसे Apple के पास उनका App Store होता है जिसमें apple डिवाइसेस से सम्बंधित प्रोग्राम का बंडल होता हैं, ठीक वैसे Google के पास भी उनका Google Play Store होता है।
आज यह एक बहुत ही बड़ा marketplace होता जा रहा है, जो की users को उसके कम का बहुत से content offer करता है. Google Play Store में मौजूद आपको सभी digital products आसनी से मिल जातें हैं। जैसे Apps, Books, Music, Games कुछ भी क्यूँ न हो. इन सभी चीज़ों को वहां पर categorized कर रखा जाता है। जिससे users को उसे खोजने में कोई भी तकलीफ न हो किसी चीज़ को ढूंडने के लिए।
Google Play Store से आप सभी apps को अपने Android Device में manually download और install कर सकते हैं.
मैं आपकों स्पष्ट कर दूँ की Google Play Store पर Apps या कोई भी अन्य digital products जो की यहाँ पर listed होते हैं।
कुछ Free होते हैं या कुछ Paid होते हैं. मलतब यह हैं, की कुछ apps को आप free download कर सकते हैं। और कुछ का इस्तमाल करने के लिए आपको पैसों का भी भुक्तान करना होता है।
Google Play Store पर Android एप्लीकेशन के all App Store को पूरी तरह से cover करता है. all Apps के साथ Google Google Play Books, Play Music, Google Play Newsstand और Google Play Movies & TV आदि भी शामिल हैं।
Gmail
Gmail जो 15 GB storage के साथ free online email service और best Spam protection के साथ टू फेक्टर लॉग इन सुरक्षा उपलब्ध कराती है
जीमेल को समझने से पहले हमें ईमेल क्या हे ये जानना होगा, ईमेल ये एक फ्री ईमेल सर्विस है, और इलेक्ट्रोनी मैसेज भेजने के लिए हम इसका इस्तमाल करते हैं।
आज कल लगभग सभी लोगों, ऑफिसर, ऑफिस वर्कर्स और व्यापारी (business men) भी इसका यूज करते हैं। इसका इस्तेमाल प्रोफेशनल के साथ बिल्कुल सुरक्षित (safe) माना जाता है।
इसमें आप मैसेज के अलावा आपने डॉक्यूमेट्स भी शेयर करते हैं। गूगल का Gmail को आप एक उत्तम तरीका मान सकते हैं।
जीमेल का पूरा नाम, गुगल मेल (Google mail) है। जीमेल Google एक फ्री ईमेल सर्विस है, मतलब की आप आसानी से घर बैठे इन्टरनेट डाटा के माध्यम से कोई भी संदेश यानी मैसेज किसी भी व्यक्ति को आसानी भेज सकते हैं। आप चाहें तो संदेश के साथ फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल को अटैच कर के भी भेज सकते हैं। जीमेल Gmail को गूगल कंपनी ने 1 अप्रैल 2004 को रिलीज किया था।
शुरुआत समय में जीमेल (Gmail) की स्टोरेज कैपेसिटी यानी स्टोर करने की क्षमता 1GB तक सिमित थी। वर्तमान में इसमें 15 GB तक के डाटा को आप इसमें स्टोर करे के रख सकते हैं। आप चाहें तो गूगल ड्राइव को यूज करके इसके स्टोरेज क्षमता को और भी बढ़ा सकते हैं। 2014 में ही गुगल ने इसे, एड्रॉयड स्मार्ट फोन में लॉन्च कर दिया और लोग इसे डायरेक्ट अपने मोबाइल फोन से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही कंप्यूटर में गुगल ब्राउजर से आप सीधे जीमेल में लॉगिन Gmail Login कर सकते हैं।
Go
All Google Services Full list hindi [Part-3]
Google ke sabhi all Apps [Part-4]| गूगल के सभी ऐप्स और सेवाएं की पूरी सूची
Google ke sabhi all apps [Part-5]
Free Google Apps in Google Accounts [Part-6]
Browse All of Google’s Products & Services List in Hindi [Part-8]
List of Google products in hindi [Part-9]
All Google ke sabhi app Services Full list hindi| गूगल सभी ऐप्स उत्पाद और सेवाएं पूरी सूची [Part-10]
121 All Google Products in hindi| गूगल सभी ऐप्स उत्पाद पूरी सूची [Part-11]