Google Chromium
Google chromium बहुत ही सुरक्षित और तेजी से चलने वाला एक वेब ब्राउजर है। आपके मोबाइल में google chrome तो होगा ही जिसकी मदद से आप अपने सवालों का हल ढूंढते होंगे।गूगल chrome को इसी की मदद से बनाया गया है। यह आपको यह महसूस करने के लिए बनाया गया है की आप इसके उपयोग करते टाइम यह सोच पाएं की यह बहुत फास्ट और हल्का है। Google chromium ने sendbox security modal , minimalist user interface और tabbed windows manager को लॉन्च किया इन सबका उपयोग बहुत सारे वेब ब्राउजर ने भी किया है।
गूगल ने chromium का यूज कुछ इस तरीके से किया। अधिकांश लोग जो google का यूज हर काम में करते है वह अपने दैनिक कामों में chromium का उपयोग करते है और इसके developer टूल्स की मदद बहुत सी कम्पनी उपयोग में लाते है। और यह वेब विकास का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है।