वर्तमान में whatsapp लोगों की privacy को और भी सुरक्षित रखने के लिए कुछ न कुछ अपडेट लेके आता रहता है। whatsapp में बहुत सारे ऐसे फीचर मौजूद है जो आपके हर एक चीज़ को प्राइवेट रखने के काम आते हैं। यदि आप whatsapp चलाते हैं तो आपको यह फीचर के बारे में जानकारी जरुर होनी चाहिए।
whatsapp में यदि आप अपने स्टेटस को privacy देना चाहते हैं तो आपके पास यह ऑप्शन उपलब्ध हैं।
- यदि आप किसी विशेष व्यक्ति बस को स्टेटस दिखाना चाहते हैं तो आप इस तरीके से whatsapp सेटिंग करें
settings > account >privacy>status >only share with
यहाँ पर जाकर आप जिस जिस को अपना स्टेटस दिखाना चाहते हैं उसको क्लिक करके save करदें।
- इसी प्रकार आप अपने लास्ट सीन के टाइम को भी छिपा सकते हैं इसके लिए आपको
setting > account > privacy > last seen >nobody
इसके अलावा यदि आप यह चाहते हैं की यदि कोई आपको सन्देश प्रेषित करे और आप उसको सीन करले लेकिन सामने वाले व्यक्ति को blue टिक न दिखे तो आप इसकी सेटिंग भी कर सकते हैं
setting > account > privacy > read receipts को जाके ऑफ करदें।